जहांगीराबाद-बाराबंकी।
थानाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में जहांगीराबाद पुलिस टीम ने देशी शराब ठेके मे चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आग लगाने वाले 02 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के कुल 104 अदद देशी शराब के क्वार्टर बरामद कर लिए है। पुलिस अब बदमाशों के अन्य फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
जहांगीराबाद थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि बीती 27 दिसंबर 2024 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मुनीमाबाद में स्थित देशी शराब ठेके का ताला तोड़कर देशी शराब के क्वार्टर चोरी करने के पश्चात दुकान में आग लगा दी गयी थी। जिस सम्बन्ध मे ठेके के सेल्समैन की तहरीर पर थाना जहांगीराबाद पर अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण मो0 जावेद पुत्र मो0 अतीक व मो0 वारिस पुत्र मो0 गुफरान निवासीगण ग्राम शहावपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी को मुनीमाबाद तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 104 अदद देशी शराब के क्वार्टर बरामद किया गया है। पूछताछ मे अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 27.12.2024 की रात्रि को थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुनीमाबाद स्थित देशी शराब ठेके का ताला तोड़कर देशी शराब के क्वार्टर चोरी करने के पश्चात दुकान में आग लगाने की घटना स्वीकार की गयी है। पुलिस टीम का गठन कर अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
412
















