रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी में प्रेमी युगल के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का शव के जहां गांव के बाहर लगे एक नीम के पेड़ पर लटकता मिला तो वहीं युवती का शव उसी के घर में पंखे से लटकता मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया है।
मामला असन्द्रा थाना क्षेत्र के अकोहरी मजरे बेडहरी गांव का है। जहां के रहने वाले नरेन्द्र सिंह की 23 वर्षीय पुत्री निधि सिंह और गांव के ही सहजराम रावत के 26 वर्षीय पुत्र मनीष रावत के बीच करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी थी। हालांकि मनीष पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी है। इसके बावजूद निधि उससे शादी करना चाहती थी। दोनों के अलग-अलग जाति से होने और मनीष के पहले से शादीशुदा होने के चलते दोनों के ही परिजन उनकी शादी का विरोध कर रहे थे।

बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
रविवार की सुबह निधि सिंह के घर से करीब 300 मीटर दूर एक नीम के पेड़ से मनीष का शव लटकता मिला। सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने मनीष के शव को नीम के पेड़ से लटका देखा और इसकी सूचना परिवार वालों को दी। सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे परिजन शव को उतार कर घर ले आए। वही निधि जब सुबह देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसकी मां उसे जगाने के लिए गई, जहां निधि का शव उसी के कमरे में पंखे के सहारे फांसी से लटकता मिला।

गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही रामसनेही घाट के क्षेत्राधिकारी फोरेंसिक टीम और असंद्रा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से नमूने लेने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वही युवक और युवती की मौत के बाद गांव में भारी तनाव है। जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,674
















