बेलहरा-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत बेलहरा चौकी क्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया बेखौफ होकर धरती का सीना चीर रहे हैं। जैसे-जैसे कड़ाके की ठंड और कोहरा बढ़ रहा है खनन माफियाओं की सक्रियता बढ़ती जा रही हैं। सुबह तड़के शुरू होने वाला अवैध खनन का सिलसिला देर रात तक चलता रहता है। लेकिन जिम्मेदार लोग सब कुछ जानकर भी अनजान बने रहते है।
आपको बताते चले कि बेलहरा नगर पंचायत के कैथा पावर हाउस के पीछे से अवैध खनन करके क्षेत्र के कई ईट भट्टो पर रोज सैकड़ो ट्रॉली मिट्टी बेची जा रही है। पुलिस-प्रशासन में खनन माफियाओं की साठ गांठ इतनी मजबूत है कि अगर कोई अधिकारी खनन पकड़ने की कोशिश भी करें तो इन्हें पहले ही पता हो जाता है। हैरानी की बात यह है कि यह अवैध खनन एक दो दिन से नहीं बल्कि करीब पिछले 8 दिनों से निरंतर जारी है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। सुबह से ही दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली रोड पर फर्राटा भरने लगती है। खनन की गवाही नगर पंचायत की सड़के देगी जो अब पीली मिट्टी से रंग गई है।
देखे वीडियो


रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
691
















