Barabanki:  इन वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस लगाना हुआ अनिवार्य, 10  जनवरी तक नही लगवाया तो रजिस्ट्रेशन हो जाएगा रद्द

 

बाराबंकी।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाकर सड़क एक्सीडेंट रोकने के प्रयास किये जायें। साथ ही ट्रकों और रोडवेज़ बसों की स्पीड को नियंत्रित करने के लिये सभी ट्रक और बसो में  स्पीड लिमिट डिवाइस (SLD) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस को हाइजैक करने वाले आतंकवादियों को ATS के स्पेशल ऑपरेशन कमांडो ने किया ढेर

जनपद के सभी ट्रक और बस चालको को निर्देश दिए गए कि अपने वाहनों में 10 जनवरी 2025 तक हर हाल में स्पीड लिमिट डिवाइस (SLD) लगवा ले। अन्यथा 10 जनवरी 2025 के बाद यदि कोई ट्रक या बस बिना स्पीड लिमिट डिवाइस के पाई जाती है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही शहरों में अधिकतम 30 किमी/ घण्टे की स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाये जाए और इससे अधिक स्पीड में शहरों में ट्रक या बसों के संचालन को रोका जाए। बिना लाइसेंस व ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले पाए जाने पर चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़े :  Lucknow: बेटी को कोचिंग सेंटर छोड़कर वापस लौट रही महिला कार समेत लापता, पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मांगी मदद

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्कूलों, कालेजों में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूक कार्यक्रम आयोजित किये जाए। छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा के सम्बंध में कंपटीशन कराये जाये। सभी इंटर कॉलेज और डिग्री कालेजों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक अपने संस्थान में पढ़ने वाले सभी छात्रों को सूचित कर दे कि बिना हेलमेट या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कोई छात्र दोपहिया वाहन के साथ पाया जाएगा तो इस स्थिति में संस्थान के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एक ही व्यक्ति के बार-बार चालान के मामले पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस(डीएल) निलंबन व जुर्माने की कार्यवाही की जाए। राजमार्गों पर अवैध कट को बंद कराया जाए। सड़क की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़े :  Barabanki: निजी अस्पतालों के चक्रव्यूह में फंसकर जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल संचालक पर परिजनों से मारपीट का आरोप

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
इस मौके पर सीओ सुमित त्रिपाठी, एआरटीओ श्रीमती अंकिता शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, ललिता सागर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड बाराबंकी, अजीत सोनकर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड, टीआई राम यतन यादव सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: जिसकी कलाई पर ‘रक्षा सूत्र’ बांधकर लेती थी ‘रक्षा’ का वचन, उसी भाई ने दुपट्टे से गला घोंटकर ले ली बहन की जान, मामा और मौसेरे भाई भी ‘गुनाह’ में हुए शामिल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!