UP NEWS: जिसकी कलाई पर ‘रक्षा सूत्र’ बांधकर लेती थी ‘रक्षा’ का वचन, उसी भाई ने दुपट्टे से गला घोंटकर ले ली बहन की जान, मामा और मौसेरे भाई भी ‘गुनाह’ में हुए शामिल

 

बांदा-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में सगे भाई ने ही दुपट्टे से गला घोंटकर अपनी उसी बहन की हत्या कर दी जो बरसो से रक्षाबंधन के त्यौहार पर उसकी कलाई पर ‘रक्षा  सूत्र’ बांधकर उससे रक्षा का वचन लेती आ रही थी। युवती का कसूर महज़ इतना था कि वो एक शादीशुदा व्यक्ति को दिल दे बैठी थी, और परिवार के विरोध के बावजूद उसी से शादी करना चाहती थी। इस गुनाह में युवती के सगे मामा और मौसी के लड़के ने भी उसके भाई का साथ दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल सगे भाई और मामा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि मौसेरे भाई को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़े :  Lucknow: बेटी को कोचिंग सेंटर छोड़कर वापस लौट रही महिला कार समेत लापता, पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मांगी मदद

घटना की जानकारी देते हुए सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि थाना बबेरु क्षेत्र के मुरवल के पास गड़रा नदी पुल के नीचे दिनांक 18-12-2024 को एक युवती का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त आरती पुत्री महेश निवासिनी बजहापुरवा मजरा मऊ, थाना मरका जनपद बांदा के रूप में हुई थी। मृतका आरती बबेरू क़स्बे में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर थाना बबेरु में अज्ञात के खिलाफ़ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिफ्तारी के लिए टीमो का गठन किया गया था।

यह भी पढ़े :  Barabanki: निजी अस्पतालों के चक्रव्यूह में फंसकर जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल संचालक पर परिजनों से मारपीट का आरोप

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक बबेरु बलराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन जांच एवं सर्विलांस की मदद से शनिवार को घटना में शामिल मृतका के सगे भाई उदयभान व मृतका के मामा भुजबल को बबेरू बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि घटना में शामिल मौसेरे भाई शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र रामनिहोर नि0 अधांव थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को दिनांक 22-12-2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्रेमी से शादी की ज़िद बनी क़त्ल की वजह
क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतका आरती घटना के करीब 20 दिन पहले से अपने मामा भुजबल के यहां कौशाम्बी में रह रही थी। मृतका आरती का एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम संबंध था। परिवार के विरोध के बावजूद वह उसी से शादी करना चाहती थी। इसकी जानकारी होने पर आरती का भाई उदयभान जो कि राजस्थान में काम करता था, दिनांक 17-12-2024 की शाम वहां से सीधा अपने मामा के यहां कौशाम्बी आया। रात्रि में ही उदयभान उसका मामा भुजबल तथा उसकी मौसी का लड़का शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू आरती को लेकर उदयभान के घर बजहापुरवा थाना मरका को निकले। रास्ते में उदभान और उसका मामा आरती से उसकी किसी लड़के से शादी की बात करने लगे, जिस पर आरती नाराज हो गई तथा बोली जिसे वो चाहती है उसी से शादी करेगी। इस बात पर उदयभान और उसका मामा क्रोधित हो गए तथा आरती के दुपट्टे से ही उसका गला कस कर उसकी हत्या कर दी और शव को गड़रा नाला के पास फेंक दिया। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया गया है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  Barabanki: किशोरी को अगवा कर धर्मपरिवर्तन कराने के मामले में आया नया मोड़, रिज़वान नही बल्कि मनीष ने किया था किशोरी को अगवा

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!