Barabanki: दहेज के लिए मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 

जैदपुर-बाराबंकी।
शादी में मिले दहेज से नाखुश होकर लालची ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। थाने पर सुनवाई न होने से आहत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से मामले की शिकायत की। एसपी के निर्देश पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: उधार शराब न देने से भड़के दबंग ने सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज….देखे वीडियो

बताते चलें कि सूफिया पुत्री अली अह‌मद निवासी मोहल्ला छोटी मीरा कस्बा व थाना जैदपुर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुये बताया कि उसकी शादी मोहम्मद मुमताज पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी रानीमऊ तराई निबहा थाना टिकैतनगर जिला बाराबंकी के साथ 21-3-2022 को मुस्लिम रीतीरिवाज के मुताबिक हुयी थी। शादी में प्रार्थिनी के माता पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। लेकिन पति व ससुराल वाले बहुत ही लालची लोग है। प्रार्थिनी को मिले दहेज से खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही आये दिन कम दहेज का ताना देकर परेशान करते थे। दहेज में सोफा सेट व मोटर सायकिल की मांग को लेकर पति मोहम्मद मुमताज शराब पीकर मारता पीटता व रात में घर से बाहर निकाल देता था। सास हसमतुल निशा व ननद शकीला जिसकी तलाक हो चुकी है वह भी परेशान करते है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: बिना काम कराए की मनरेगा योजना के लाखों रुपए डकार गए प्रधान व अधिकारी, ग्रामीणों ने डीएम से जांच की करी मांग

पीड़िता का आरोप है कि पति की फूफी का लडका मोहम्मद मुनीर बुरी निगाह रखता है। पति जब ज्यादा नशे में होते थे तब मुनीर प्रार्थिनी के साथ छेडछाड करता था। पति व सास से शिकायत करने पर उल्टे प्रार्थिनी को ही गाली देकर मारने पीटने लगते थे। दिनांक 10-12-2024 को दोपहर 12 बजे पति मुमताज, सास हसमतुल, ननद शकीला व मोहम्मद मुनीर ने भद्‌दी-2 गालियां देकर लात घूंसो से मारा पीटा और सारा जेवर व कपड़े छीनकर खाली हाथ ससुराल से भगा दिया। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  IPS STORY: कभी योगी को दिखाई थी पुलिस की ताक़त, राजा भैया को किया था अरेस्‍ट, 05 साल निलंबन के बाद अब चली गयी इस IPS की नौकरी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!