बाराबंकी।
कोर्ट में विचाराधीन दहेज उत्पीड़न व भरण पोषण के मुकदमें में समझौते को लेकर पति व सास द्वारा विवाहिता पर दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि समझौते से मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति व सास के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज किया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के आलापुर जिन्हौली गांव निवासी नाजरीन बानो पुत्री स्व. सादिक अली का कहना है कि करीब 11 साल पहले उसका निकाह जैदपुर थाना क्षेत्र के शाह कटरा कस्बा निवासी मो0 इसरार इरशाद पुत्र मो0 अय्यूब के साथ हुआ था। जिससे चार संताने अफ्फान (11), मो0 रूमान (9), मो0 शादान (7) व मो0 फलक (5) है। आरोप है कि 14 नवंबर 2024 को दहेज में बुलेट बाइक व पांच लाख रूपये की मांग को लेकर पति मो0 इसरार व सास जैबुलनिशां ने एकराय होकर पीटकर घर से भगा दिया। पति ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर तलाक दे दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस मुकदमे के साथ परिवार के भरण पोषण का भी मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमे समझौते की बात को लेकर विपक्षियों ने विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
226
















