Barabanki: दबंगो और पुलिस के बीच झड़प, हाथापाई में दो पुलिसकर्मी हुए चोटिल

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी जिले टिकैतनगर इलाके में पिता और बेटों के बीच हो रहे विवाद की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस के साथ दबंग बेटों ने धक्का मुक्की की है। बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में दबंग बेटे पिता के साथ अभद्रता करने लगे। पुलिस के हस्ताक्षेप पर दबंग बेटों ने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की शुरू कर दी। इस धक्का मुक्की में दो पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें भी आई हैं। दोनों पुलिसकर्मियों ने सीएचसी पहुंचकर डॉक्टरी कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: बच्चो के लिए La pino’z pizza से ऑनलाइन आर्डर किया खाने का सामान, पैकट खोलते ही क्यों उड़ गए महिला के होश….देखे वीडियो

मामला बाराबंकी जिले में टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के पडरांवा गांव का है। यहां के निवासी साखी शरण और उनके पुत्रो प्रदीप वर्मा, रंजीत वर्मा व नान वर्मा के बीच शुक्रवार को किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। इसी विवाद की सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौक़े पर पहुंची थी। पुलिस की मौजूदगी में भी दबंग बेटों ने पिता से बहस करना जारी रखा।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: 300 किलोमीटर का सफ़र कर प्रयागराज से उरई पहुंच गई सोनाली की लाश, प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद उठा राज़ से पर्दा

मामला तब और बिगड़ गया जब पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार स्थिति नियंत्रित करने के दौरान दबंगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस झड़प में दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर भेजा गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: एक मिनट में 134 पुशअप लगाकर बृजेश ने बनाया कीर्तिमान, इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बाराबंकी के लाल का नाम…देखे वीडियो  

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!