हैदरगढ़-बाराबंकी।
ज़मीनी विवाद के चलते दबंगों ने एकराय होकर दिनदहाड़े घर मे घुसकर महिला की पिटाई कर डाली। घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाने पर सुनवाई न होने से आहत पीड़िता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से मिलकर शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार है।
यह भी पढ़े : Barabanki: उधार शराब न देने से भड़के दबंग ने सेल्समैन पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज….देखे वीडियो
बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूरे प्रसाद मजरे मरूई निवासिनी रेहाना पत्नी असद अहमद ने एसपी बाराबंकी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ज़मीनी विवाद को लेकर दिनांक 15/12/2024 को दोपहर करीब 2 बजे दिन मे पड़ोस के रहने वाले विपक्षी रंजीत पुत्र सुरेश, राजेश पुत्र सीता, सरवन पुत्र राजेश व रवि यादव पुत्र स्व० रामचन्दर यादव निवासी ग्राम उमरवल थाना सुबेहा जिला बाराबंकी एकराय होकर घर में घुस आए और लात घूसों व ईट से हमलाकर घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर एकत्र हुए मोहल्ले के लोगो ने बीच बचाव कराकर किसी तरह जान बचाई। पीड़िता ने बताया कि शिकायत लेकर थाना सुबेहा पर गयी मगर उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। पीड़िता ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
552
















