Barabanki: दंगल प्रतियोगिता में अयोध्या के नागेंद्र बाबा ने जम्मू कश्मीर के फैजल गनी को पटकनी देकर जीता मुकाबला

 

रामनगर-बाराबंकी।
महादेवा महोत्सव के छठे दिन आज बुधवार को आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का अयोध्या हनुमान गढ़ी से आए महंत श्री बलराम दास जी महाराज, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, एसडीएम पवन कुमार ने सामूहिक रूप से शुभारंभ किया। दंगल के पहले दिन की कुश्ती में देश के कोने-कोने से आये नामचीन पहलवान अपने-अपने दांव पेंच आजमाते हुए एक दूसरे को चित करने के लिये अखाड़े में पसीना बहाते नजर आए। दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ महादेवा महोत्सव में जमा हुई।

यह भी पढ़े :  Barabanki: बुजुर्ग दंपति ने एसपी व मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर शातिर दिमाग बहू की साज़िश से बचाने की लगाई गुहार

दंगल के पहले दिन आज बुधवार को 19 कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे नेपाल काठमांडू के शंकर थापा व राजस्थान के मोनू पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमें नेपाल के थापा की जीत हुई। फैजल गनी जम्मू कश्मीर और दिल्ली के पहलवान दीपू के बीच हुई कुश्ती बराबर पर रही। इसी क्रम में अगली कुश्ती अयोध्या के पहलवान जितेंद्र व दिल्ली के पहलवान मोंटी के बीच हुई जिसमें अयोध्या के पहलवान विजयी रहे। अगली कुश्ती हरियाणा के पहलवान मनजीत व पंजाब के पहलवान बग्गा के बीच हुई यह कुश्ती बड़ी दिलचस्प रही इसमें मनजीत पहलवान हरियाणा विजयी रहे।

प्रथम दिवस की अंतिम कुश्ती अयोध्या के पहलवान नागेंद्र बाबा व जम्मू कश्मीर के पहलवान फैजल गनी के बीच हुई जिसमें नागेंद्र बाबा ने फैजल गनी को पटकनी देकर चितकर दिया। इस दौरान भारी संख्या में दंगल देखने वाले कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki: प्राइवेट स्कूल का गेट गिरने से चार साल के मासूम की दबकर मौत

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!