Barabanki: तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, 05 घायल, 03 की हालत गंभीर

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तेज़ रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठे पांच लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को स्थानीय सीएचसी पहुँचाया। जहां तीन लोगों की गंभीर हालत के चलते उन्हें ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  

यह भी पढ़े :  Barabanki: महिला को 500 के नोटो की गड्डी की लालच देकर टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व टॉप्स पर किया हाथ साफ

बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित नारायण रेस्टोरेंट से करीब 200 मीटर आगे तेज़ रफ़्तार से लखनऊ की तरफ जा रही ट्रक नम्बर यूपी 53 ईटी 9183 ने खाली ड्रम लादकर आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पर बैठे पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल तीन लोग पुरुषोत्तम सिंह निवासी तेड़वा थाना फतेहपुर, नंदलाल पुत्र हजारी रावत निवासी सफीपुर थाना फतेहपुर व दुखे निवासी बुधियापुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी रामसनेहीघाट से जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया

यह भी पढ़े :  Barabanki: तेजतर्रार जिलाधिकारी के आदेशों को प्राइवेट स्कूल संचालकों ने दिखाया ठेंगा, आदेश के बाद भी नही बन्द किए विद्यालय

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!