रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा में किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी से करना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया। आरोप है कि शिकायत से नाराज़ ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की पिटाई कर डाली। पीड़ित ने प्रधान व उसके गुर्गों को नामज़द करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बाराबंकी ज़िले के असन्द्रा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी रामकेतार पुत्र पृथ्वीलाल का कहना है कि बीते 16 नवंबर को उसने जिलाधिकारी बाराबंकी से हाजीपुर प्रधान रामकरन द्वारा परिवार के सदस्यों के नाम मनरेगा योजना का भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने की शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की थी। सोमवार को गांव में आयोजित चौपाल में बीडीओ बनीकोड़र से भी यही शिकायत दोहराई।
यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो
आरोप है कि चौपाल के बाद जब शिकायतकर्ता अपनी साली पूनम को बाइक से लेकर उसके घर छोड़ने जा रहा था, तो शिकायत से नाराज प्रधान रामकरन व उनके समर्थकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और पीटने लगे। चीखपुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगो ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। पीड़ित ने असन्द्रा थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। असंद्रा कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया
यह भी पढ़े : Barabanki: महिला को 500 के नोटो की गड्डी की लालच देकर टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व टॉप्स पर किया हाथ साफ
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
921
















