Barabanki: तेज़ रफ़्तार डंपर ने धान लदी ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, एक घायल, CHC से जिला अस्पताल रेफर

 

रामनगर-बाराबंकी।
कोतवाली रामनगर अंतर्गत लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर बिछलखा मोड़ के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने धान लदी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लेखपाल और सहयोगी को रंगे हाथों दबोचा, पैमाइश के नाम पर ले रहा था 20 हज़ार की घूस

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह ग्राम तेलियानी निवासी शैलेंद्र कुमार अपने साथी इंद्रसेन के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर धान लादकर क्रय केंद्र पर तौल कराने जा रहे थे। जैसे ही वह बिछलखा मोड के पास पहुंचे कि बाराबंकी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंफर यूपी 32 एनएन 1146 ने धान लदे ट्राले में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राला हाईवे पर ही पलट गया और उसपर बैठे इंद्रसेन बुरी तरह से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने घायल इन्द्रसेन को सीएचसी भिजवाया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटे उत्कर्ष यादव का ढोल नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत

हादसे के बाद हाइवे पर फैली धान की बोरियो व क्षतिग्रस्त वाहनों के चलते कई घंटे जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली व डंपर को हाईवे से हटवाया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। प्रभारी निरीक्षक रामनगर ने बताया कि घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति के चलते सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनो को हटवा कर यातायात चालू किया गया है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: सलाखों के पीछे पहुंचा फ़िल्मी स्टाइल में कार के बोनट पर चढ़ ट्रक ड्राइवर को पीटने वाला रंगबाज़, कार भी हुई सीज़

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!