Barabanki: तेज़ रफ़्तार ऑटो और बाइक में ज़ोरदार टक्कर, गंभीर रूप से घायल हुई बाइक सवार महिला, लखनऊ रेफर

 

निंदूरा-बाराबंकी।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर तेज़ रफ़्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जबकि बाइक चला रहे उसके भतीजे को मामूली चोटें आई है। दुर्घटना के बाद भाग रहे ऑटो चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Barabanki:  घरेलू कनेक्शन का एक महीने का बिजली बिल आया 5.27 लाख, देखकर बढ़ गया उपभोक्ता का ब्लडप्रेशर

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर धधरा भट्ठा के निकट तेज रफ्तार बाइक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ही जगदीशपुर गांव निवासी देई (55 वर्ष) पत्नी शंकर दयाल गंभीर रूप से घायल हो गयी जबकि बाइक चला रहे भतीजे शिवा (18 वर्ष) को मामूली चोटे आई। एक्सीडेंट करके भाग रहे ऑटो चालक ज्ञानू सिंह पुत्र छोटे लाल सिंह निवासी कोढ़वा धेरी थाना देवां को ग्रामीणों ने दौड़ाकर धघरा गांव के अंदर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

Barabanki: सड़क पटरियों पर अवैध अतिक्रमण देख चढ़ा डीएम का पारा, दुकानदारों को लगाई फटकार, ईओ को अवैध अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

ग्रामीणों ने पकड़े गए ऑटो चालक को सूचना पर पहुंचे बड्डूपुर थाने के एसएसआई सुरेश गुप्ता के हवाले कर दिया। एम्बुलेंस की मदद से पुलिस ने घायल महिला को उपचार लिए बड्डूपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहाँ पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही बड़डूपुर पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: ख़बर का असर, जिला अस्पताल पहुंचे डीएम शशांक त्रिपाठी, बाहर की दवा लिखने को लेकर डॉक्टरों को लगाई कड़ी फटकार, मरीज़ों से सुविधाओं की ली जानकारी

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!