Barabanki: तीन पत्नियों के रहते बेटी की उम्र की नाबालिग युवती को प्रेमजाल में फांसकर रचाई शादी, फिर इस वजह से बेहोशी की हालत में नहर में फेंककर कर ले ली जान

 

बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले में एक शख्स ने तीन तीन पत्नियों के रहते 16 साल की एक दलित युवती को प्रेमजाल में फांसकर उसके साथ मंदिर में शादी रचा डाली। लेकिन कुछ समय बाद जब युवती ने खेत व प्लाट अपने नाम करने का दबाव बनाया तो शातिर शख्स ने कोल्डड्रिंक में नींद की दवा देकर उसे बेहोश कर दिया और बेहोशी की हालत में युवती को नहर में फेंककर उसकी हत्या कर दी। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने दरिंदे शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Barabanki: नाबालिग बेटियों के सामने दरोगा ने पिता को गंदी-गंदी गालियां देकर थाने से भगाया, बेटियों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि लोनी कटरा इलाके की रहने वाली एक महिला ने दिनांक 09-01-2025 को थाना लोनीकटरा पर सूचना दिया कि लगभग 04 वर्ष पूर्व अनिल वर्मा पुत्र केदारनाथ वर्मा निवासी दौलतपुर थाना लोनी कटरा ने उसकी 16 साल की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया और लखनऊ के कटरा बक्कास, खुर्दही मे किराये के मकान में रहने लगा। लेकिन लोकलाज के कारण उसने इसकी शिकायत कहीं नहीं की थी एवं मोबाइल से वह अपनी बेटी से बात भी करती थी। लेकिन कुछ दिन से बेटी से बात ना होने के कारण जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अनिल वर्मा ने अपने पुत्र नितिन व भाइयों बब्लू वर्मा उर्फ हृदय नरायन, गोली उर्फ संजय वर्मा के साथ मिलकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी है।

Barabanki: आर्थिक तंगी व बीमारी से परेशान दो युवकों ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, परिवारो में मचा कोहराम

एएसपी ने बताया कि उक्त सूचना पर लोनी कटरा थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट, सर्विलांस व लोनी कटरा पुलिस टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से आज दिनांक 04-02-2025 को अभियुक्त अनिल वर्मा पुत्र केदारनाथ वर्मा निवासी दौलतपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को कान्हीपुर अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया एवं कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कार्पियो बरामद की गई।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अनिल वर्मा उपरोक्त व वादिनी का गांव व खेत पास-पास हैं, जिससे वादिनी की पुत्री व अभियुक्त अनिल वर्मा का आपस में मिलना होता था एवं दोनों में प्रेम सम्बन्ध हो गये। 04 वर्ष पूर्व अनिल ने उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले जाकर मन्दिर में शादी कर ली तथा कटरा बक्कास, खुर्दही जनपद लखनऊ में किराये का फ्लैट लेकर रहने लगा। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त अनिल वर्मा ने पूर्व में भी 03 शादियां की थी, जिसमें पहली पत्नी मानसिक विक्षिप्त हो गई और वह अपने मायके में रहती है तथा दूसरी पत्नी की मृत्यु व तीसरी पत्नी से सम्बन्ध विच्छेद हो गया है।

Barabanki: एसपी दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में पूरे प्रदेश में अव्वल रहा बाराबंकी, जनपद के सभी 23 थानों को भी मिला प्रथम स्थान

एएसपी ने बताया कि अभियुक्त अनिल वर्मा को पहली पत्नी से एक पुत्र नितिन है, जुलाई 2024 में नितिन की शादी के बाद वादिनी की पुत्री (मृतका), अनिल वर्मा पर अपने नाम खेत, प्लाट व रूपये करने का दबाव बनाने लगी थी, जिससे दोनों के बीच प्रायः विवाद होने लगा था। दिनांक 13-10-2024 को अभियुक्त अनिल वर्मा वादिनी की पुत्री (मृतका) को घुमाने के बहाने अपनी स्कार्पियों से लखनऊ ले गया तथा उसकी कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिला दिया, मृतका के बेहोश हो जाने पर उसे थाना नगराम क्षेत्रान्तर्गत ददुरी पुलिया से इन्दिरा नहर में फेंक दिया। जिसका शव दिनांक 21-10-2024 को थाना नगराम पुलिस को अज्ञात अवस्था में मिला था।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े : Barabanki: ज़िला अस्पताल में मरीज़ो से लूट, धड़ल्ले से लिखा जा रहा ‘कमीशन’ वाला इंजेक्शन, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!