मसौली-बाराबंकी।
यूपी की मित्र पुलिस महिला सशक्तीकरण की किस तरह की धज्जियाँ उड़ा रही है इसका ताजा मामला मसौली थाने में देखने को मिला। जहां दबंग पड़ोसियों की शिकायत करने पिता के साथ थाने पहुंची नाबालिग बच्चियों के सामने ही दरोगा ने पिता को अभद्र गालियों से अपमानित कर थाने से भगा दिया और विपक्षियों की तहरीर पर पीड़ित परिवार के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस के व्यवहार से परेशान पीड़ित ने नाबालिग बच्चियों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है ।
बताते चले कि रविवार की शाम को मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरवा निवासी गरीब मजदूर नाजिम अली की तीन नाबालिग़ बेटियां अपने दरवाज़े बैठकर पढ़ाई कर रही थी। इसी बींच पड़ोसी कल्लू की बकरी ने आकर बच्चियों की किताब को फाड़ दिया। बच्चियों द्वारा बकरी हाकने से आक्रोशित कल्लू ने अपने पुत्र अशरफ, पुत्री शाहीन, नाजिया, नसरीन के साथ मिलकर लातो घूसों से जमकर पिटाई कर दी। विपक्षियों की मारपीट मे बच्चियों की उंगलियों एव हाथ मे काफी चोटे आयी। इस दौरान बिन मां की बच्चियों का पिता मजदूरी करने गया हुआ था।
रात में मजदूरी से घर लौटने पर नाजिम को घटना की जानकारी हुई। सोमवार की सुबह जब नाजिम बच्चियों को साथ लेकर थाने गया तो थाने पर मौजूद हल्का दरोगा राकेश यादव ने सारी हदे पार करते नाबालिग़ बच्चियों के सामने ही अभद्र एवं गंदी गंदी गालियों की बौछार करते हुए थाने से भगा दिया। हद तो तब हो गयी विपक्षी की तहरीर पर पीड़ित पिता और नाबालिग बच्चियों के ही ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस सम्बंध मे जब प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह से जानकारी ली गयी तो प्रभारी निरीक्षक ने भी दबंग कल्लू का पक्ष लेते हुए नाबालिग बच्चियों को ही दोषी बताया।
पीड़ित बच्चियों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
मसौली पुलिस की इस करतूत से परेशान नाजिम और उसकी नाबालिग बेटियों ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। अब देखना है कि महिला सशक्तीकरण का दम्भ भरने वाली पुलिस नाबालिग़ बच्चियों को न्याय दिलाएगी या महिला सशक्तीकरण की धज्जिया उड़ाई जायेगी।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Barabanki: आर्थिक तंगी व बीमारी से परेशान दो युवकों ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, परिवारो में मचा कोहराम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
820
















