Barabanki:
बाराबंकी ज़िले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिंझना में तालाब और झील पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर मत्स्य पालन करने का आरोप लगा है। विरोध करने पर ग्राम प्रधान को धमकी दी गई। ग्राम प्रधान ने एसपी बाराबंकी से कार्रवाई की मांग की है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिंझना में तालाब और झील पर दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर मत्स्य पालन करने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान ने दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विरोध करने पर उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
ग्राम प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप
ग्राम पंचायत खिंझना के प्रधान गोविंद पुत्र सन्तू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गाटा संख्या 2317, जो राजस्व अभिलेखों में तालाब और झील के रूप में दर्ज है, उस पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। प्रधान के मुताबिक, घुघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम सैंदर निवासी मुकेश पुत्र हरीलाल और दीनपनाह निवासी अनीस मियां पुत्र नफीस खां पिछले पांच सालों से अवैध रूप से मत्स्य पालन कर रहे हैं।
विरोध पर धमकी देने का आरोप
प्रधान ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस अवैध कब्जे का विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी। इस मामले की शिकायत बड्डूपुर थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एसपी बाराबंकी से लगाई गुहार
पुलिस की निष्क्रियता से परेशान ग्राम प्रधान ने अब एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय को शिकायती पत्र देकर तालाब और झील से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
ग्राम प्रधान के अनुसार तालाब और झील गांव की संपत्ति है और पूरे ग्राम की धरोहर मानी जाती है। उस पर कब्जा होने से ग्रामीणों में भी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ग्राम प्रधान और सचिव पर विकास कार्यों में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
-
UP News: उधार शराब न मिलने पर भड़का डायल 112 पर तैनात होमगार्ड, ठेके में ही लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
-
Lucknow: सीएम योगी ने 1134 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले- “अब बिना सिफारिश और लेन-देन के मिल रही नौकरी”
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।


















