Barabanki: ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालकर बिजली कर्मचारियों ने OTS योजना का किया प्रचार प्रसार

 

सिद्धौर-बाराबंकी।
एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की जानकारी हर उपभोक्ता तक पहुंचाने की खातिर बिजली विभाग विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार में लगा है। इसी क्रम में गुरुवार को ढोल नगाड़े के साथ विद्युत कर्मियों ने जन जागरूकता रैली निकालकर बकायेदार उपभोक्ताओं को OTS योजना का लाभ बताते हुए एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की।

यह भी पढ़े :  Barabanki: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घटना को लेकर अभिभावकों व ग्रामीणों में आक्रोश

उपखंड अधिकारी देवीगंज शैलेन्द्र गुप्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगामी 15 दिसंबर से OTS योजना लागू हो रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क (सरचार्ज) में छूट दी जाएगी। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिले इसकी खातिर विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विद्युत उपकेंद्र देवीगंज के कर्मचारी गांवों में जाकर योजना की जानकारी दे रहे हैं। गुरुवार को ढोल नगाड़े के साथ विद्युतकर्मियों ने रैली निकालकर असंद्रा बाजार, नईसड़क तिराहा, मिर्चिया, जरौली और पठकन पुरवा आदि स्थानों पर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। उपभोक्ताओं को ओटीएस स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन से लेकर बिल भुगतान के संबंध में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी

इस मौके पर रामराज मौर्य, अहमद रजा, आनंद यादव, वीरेंद्र वर्मा, धीरेन्द्र वर्मा, महफूज अली, अतुल यादव, राम मनोहर, सुनीत यादव, अनुज अवस्थी, राजबहादुर, राहुल, धर्मराज, विनोद, सूरज वर्मा, सतोज, सुकई, अरशद और आशीष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ़ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: ड्रग तस्करी के मामले में चौकी इंचार्ज समेत दो बीट सिपाहियो पर एसपी ने गिराई गाज, किया निलंबित, कोतवाल के ख़िलाफ़ भी बैठाई विभागीय जांच

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!