Barabanki: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घटना को लेकर अभिभावकों व ग्रामीणों में आक्रोश

 

ज़ैदपुर-बाराबंकी।
विकास खण्ड हरख क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंगाला बाजार में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ने वाली बालिका की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विद्यालय द्वारा छात्रा के पिता को बीमार होने की सूचना दी गई। आनन फानन में विद्यालय पहुंचे पिता स्कूल में साथ पढ़ने वाली अपनी भतीजी के साथ छात्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। वही कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रा की मौत के बाद हडकंप मच गया। छात्रा की मौत को लेकर अभिभावकों व ग्रामीणों में काफी नाराजगी नज़र आई।

यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराबंकी ज़िले के ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फतुल्लापुर मजरे मचौची निवासी सुरेश चंद्र की पुत्री आंचल (14) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा 07 में पढ़ती थी। साथ में पढ़ने वाली चचेरी बहन अंजलि ने बताया कि रात में बुखार चढ़ा हुआ था। रात में शौचालय जाते समय गिर भी गई थी। सुबह विद्यालय द्वारा दवा दी गई थी। लेकिन उल्टी कम नहीं पड़ रही थी। जबकि पिता सुरेश चंद्र ने बताया कि तीन बजे के करीब विद्यालय से फोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत अचानक खराब गई है। खबर सुनते ही आनन फानन में स्कूल पहुंचे तो बेटी बेहोश अवस्था में थी। जिसको स्कूल की टीचर्स द्वारा डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सड़क हादसे में 28 वर्षीय बाइक चालक की दर्दनाक मौत, पीछे बैठा दोस्त घायल

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
आनन फानन में बेहोश बेटी को लेकर सुरेश चंद्र ज़ैदपुर अस्पताल पहुंचे। जहां पर तैनात डॉक्टर नजमुल आरफीन सिद्दीकी ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की सूचना पर ज़ैदपुर पुलिस पहुंची और तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर कार्रवाई कर रही है। जबकि विद्यालय की रसोईया ने बताया कि सुबह चाय और बिस्किट खाया था। लेकिन उल्टी हो रही थी। कोई खास बीमारी नहीं लग रही थी। स्कूल से दवा भी दी गई थी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: ड्रग तस्करी के मामले में चौकी इंचार्ज समेत दो बीट सिपाहियो पर एसपी ने गिराई गाज, किया निलंबित, कोतवाल के ख़िलाफ़ भी बैठाई विभागीय जांच

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!