Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी बने ख़तरों के खिलाड़ी, मोटर बोट में बैठकर किया घाघरा नदी में चल रहे ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण

 


बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज बुधवार को बाढ खण्ड एवं सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं के साथ कोठरी गौरिया, तेलवारी तथा सनांवा ग्राम पंचायत के कहारन पुरवा के पास चल रहे अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मोटर बोट में बैठकर घाघरा नदी में चल रहे तीन किलोमीटर लंबे ड्रेजिंग कार्य का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

Barabanki: पत्नी फोन पर करती थी किसी से बात, मना करने पर करती थी झगड़ा, पति के दिमाग मे घुस गया शक़ का कीड़ा, और फिर….

बुधवार को जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बाढ खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता शशिकांत सिंह व बैराज यान्त्रिक अनुरक्षण खण्ड वाराणसी के मैकेनिकल इंजीनियरों के साथ सनांवा ग्राम पंचायत के कहारनपुरवा के सामने घाघरा नदी में 45 मीटर चौड़ाई व तीन किलोमीटर लंबाई में करवाये जा रहे ड्रेजिंग कार्य का मोटर बोट द्वारा निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने ड्रेजिंग कार्य करवा रहे अभियंताओं से चैनल वाइज ड्रेजिंग कार्य की जानकारी ली और समय से ड्रेजिंग कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, एसडीएम न्यायिक पूजा गुप्ता, एसडीएम रामसनेहीघाट अनुराग सिंह, बीडीओ सिरौलीगौसपुर अदिती श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार रावत सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: अवैध तरीक़े से सड़कों पर फर्राटा भर रहे 14 ई-रिक्शे सीज, कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!