
बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार तथा अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड के साथ घाघरा नदी के दाएं तटबंध पर स्थित रामनगर तहसील के ग्राम कुसौरा के पास बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो के तहत बन रहे 04 अदद स्पर तथा 01अदद रिवेटमेंट और परक्यूपाईन कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने उक्त कार्यों की पूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा इन निर्माणधीन स्परों एवं रिवेटमेंट के कार्यो को गुणवत्तापूवर्क एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी रामनगर तहसील के बेलहरी सरसंडा गांव पहुँचे, तथा वहां पर चल रहे अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया। सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में ग्राम बबुरी, सरसंडा एवं केदारीपुर के सम्मुख 900 मीटर की लंबाई में नदी की गहराई तक एच0 डी0 पी0 ई0 बैग में स्थानीय बालू मिट्टी भरकर मशीन द्वारा सिलाई करके नायलॉन क्रेट में डालकर प्लेटफार्म बनाते हुए 60 मीटर सी/सी की दूरी पर जियो बैग गैबियान में भरकर 16 अदद जियो बैग स्टड का निर्माण व इनके मध्य तीन रो में परक्यूपाईन लगाने का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से उक्त कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने मौजूद ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।
- यह भी पढ़ें : Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सरजू नदी (घाघरा) तटबंध सुंदरनगर गांव के पास हेतमापुर रोड पर निर्माणाधीन बाढ़ केंद्र भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्रता के साथ कार्य पूर्ण कर भवन को हैंडओवर किया जाए। डीएम ने तटबंध से कुछ दूर स्थित गोड़ा नामक स्थान पर बन रहे बाढ़ में विस्थापित परिवारों के मकानों को देखा और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। बिजली की समस्या दूर करने के लिये जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,894
















