बाराबंकी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के रविवार शाम रेलवे स्टेशन के साथ साथ नये और पुराने बस अड्डे का निरीक्षण कर ट्रेनों व बसों में यात्रियों की सुरक्षा व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं का हाल जाना। इस मौके पर स्टेशन मास्टर, जीआरपी अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अयोध्या और महादेवा जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। बस अड्डे सहित रेलवे स्टेशन परिसर की नियमित साफ-सफाई कराई जाए। यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिये पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि महादेवा जाने वाले काँवरियों की सुविधाओं के लिये रूट डाइवर्जन के अनुसार ही बसों का संचालन किया जाए। जरूरी स्थानों पर बैरिकेडिंग आदि लगाई जाए। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि महादेवा जाने वाले श्रद्धालुओं/कांवरियों के लिये बुढ़वल चीनी मिल और बाराबंकी चौपुला के पास रूट डाइवर्जन, बैरिकेडिंग सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,289
















