बाराबंकी।
ज़िला बार एसोसिएशन में चल रहे स्व. आकाश निगम मेमोरियल कैरम टूर्नामेंट के फ़ाइनल में एम. ज़ेड. जिम्मी और संजय बख़्शी की टीम स्पार्टन ने मलिक अमीनुद्दीन और असद उल्लाह क़िदवाई की टीम बाराबंकी चैंपियंस को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया। मुख्य अतिथि ज़िला जज पंकज कुमार सिंह, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सत्यदेव गुप्ता व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा सिंह ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरण करते हुए खेल गतिविधियों को बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास के लिए ज़रूरी बताया। टूर्नामेंट में एम. ज़ेड. जिम्मी को प्लेयर्स ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले आज हुए पहले सेमी फ़ाइनल में जिम्मी और संजय बख़्शी की टीम स्पार्टन ने अमित मिश्रा और अनिल वर्मा की टीम एवन को संभलने का मौक़ा दिए बग़ैर 29-03 से हराया और फिर मलिक अमीनुद्दीन और असद उल्लाह क़िदवाई की बाराबंकी चैंपियंस ने कांटे की टक्कर में उदय प्रताप सिंह व पंकज आनंद की टीम तेजस को 37-20 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश पाया। फ़ाइनल में स्पार्टन ने अपनी शानदार फ़ॉर्म जारी रखते हुए बाराबंकी चैंपियंस को 31-14 से हरा दिया। फ़ाइनल के प्लेयर ऑफ़ द मैच जिम्मी को प्राइज़ मनी शोएब क़िदवाई ने दी। इसके अलावा अंत में हुए एक शो मैच में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा सिंह और सीनियर एडवोकेट फ़रहत उल्लाह क़िदवाई की टीम ने ज़िला जज पंकज कुमार सिंह और पूर्व महामंत्री शाहीन अख़्तर की टीम को भारी भीड़ के बीच लगभग बराबरी के मैच में नाममात्र के अंकों से हराकर मिक्स्ड डबल का टाइटल अपने नाम किया।

अध्यक्ष हिसाल बारी के संचालन में हुई प्राइज़ सेरेमनी में युवा खिलाड़ी ब्रज किशोर पांडे, अनिल वर्मा, पंकज आनंद, उदय प्रताप सिंह और उबैद गोलू को इमर्जिंग स्ट्राइकर का पुरस्कार दिया गया, जबकि ब्रजेश दीक्षित, सुरेश पटेल, आलोक सिंह और हुमांयू नईम खाँ को एवरग्रीन स्ट्राइकर का प्राइज़ मिला। शाहीन अख़्तर और योगेश द्विवेदी को स्पेशल होस्ट एवं आयोजन प्रभारी राकेश त्रिवेदी को विशेष पुरुस्कार दिए गए। मैच में अम्पायर अनिल गुप्ता, उमेश अस्थाना, अलीम शेख़, संदीप शरण, अरविंद सिंह व नागेंद्र सिंह तथा रेफ़री विजय पांडे व राहुल विक्रम को भी एवार्ड दिए गए। महामंत्री अशोक वर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूरी कैबिनेट के साथ ज़िला जज, प्रधान न्यायाधीश व CJM को स्मृति चिह्न प्रदान किए। इस दौरान मौजूद स्व. आकाश निगम के परिवार की ओर से उनकी पत्नी श्रीमती मधु निगम को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुरुस्कार वितरण करने वाले प्रबुद्ध अधिवक्ताजन में कौशल किशोर त्रिपाठी, हरीश अग्निहोत्री, सी. बी. सिंह, नरेंद्र वर्मा, सूरेश गौतम, रामराज यादव, राकेश तिवारी, अमित शुक्ला, प्रदीप बाजपेई, सचिन प्रताप, श्रवण सिंह, विनोद यादव, ध्रुव यादव, अंशुमान सिंह, रोहित निगम, महेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, दौलता देवी, नवीन वर्मा, शिव कुमार वर्मा, आर. पी. गौतम आदि शामिल रहे। अंत में महामंत्री अशोक वर्मा ने सभी उपस्थितजन का टूर्नामेंट के दौरान उत्साह बनाए रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
357
















