Barabanki
बाराबंकी के हैदरगढ़ में युवक को सांप ने काटा, लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुए जिंदा सांप को पकड़ा और डिब्बे में बंद कर खुद अस्पताल पहुंच गया। जानिए पूरी घटना और डॉक्टरों की प्रतिक्रिया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को सांप ने काट लिया, लेकिन उसने घबराने की बजाय हिम्मत दिखाते हुए पहले सांप को जिंदा पकड़ा और फिर उसे प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर खुद अस्पताल पहुंच गया।
घटना थाना सुबेहा क्षेत्र के पट्टी वार्ड की है। यहां रहने वाले गुरू प्रसाद सोमवार देर शाम घरेलू काम कर रहे थे, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उनकी उंगलियों को काट लिया। लेकिन ग़ज़ब की बात ये रही कि गुरू प्रसाद ने घबराने या मदद मांगने की जगह पहले सांप को पकड़ लिया और प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया।

इसके बाद उन्होंने परिवार को घटना की जानकारी दी और परिजन उन्हें जिंदा सांप के साथ लेकर सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचे। अस्पताल में जब डॉक्टरों और अन्य मरीजों ने डिब्बे में सांप को देखा तो अफरा-तफरी मच गई।
सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रियांश ने बताया कि गुरू प्रसाद का इलाज किया जा रहा है। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है।
ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की सतर्कता और साहस की घटना कम ही देखने को मिलती है, जिसने न केवल डॉक्टरों को, बल्कि स्थानीय लोगों को भी चौंका दिया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
UP News: बुर्कानशी को पीछे से पकड़कर बेखौफ शोहदे ने दिनदहाड़े की अश्लील हरकत, छटपटाती रही महिला…Video
-
UP News: हाथ पीछे बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब से जला दी लाश… पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के क़त्ल की साज़िश
-
Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया ‘ख़ारिज’, CM योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















