Barabanki
हैदरगढ़ तहसील के भिखरा गांव में जलनिकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने समाधान दिवस पर किया प्रदर्शन। वन अधिकारी राकेश तिवारी पर ₹1 लाख रिश्वत मांगने का आरोप, प्रशासन ने जांच का भरोसा दिया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश |
बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ तहसील में जलनिकासी की गंभीर समस्या ने उस समय उग्र रूप ले लिया जब भिखरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने समाधान दिवस के दौरान प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह ने की, जिन्होंने वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी पर ₹1 लाख रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप भी लगाया।
“50 हजार पहले ही दे चुके हैं” – ग्रामीणों का दावा
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि जलनिकासी के लिए पक्का नाला बनवाने के लिए वन अधिकारी ने पहले ही ₹50,000 ले लिए थे और बाकी ₹50,000 की मांग कर रहे थे। इसी बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम राजेश विश्वकर्मा की गाड़ी को रोक कर धरना शुरू कर दिया और “चोर अधिकारी मुर्दाबाद” जैसे नारे भी लगाए।

वन अधिकारी ने खारिज किए आरोप
विवाद के बीच वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा,
“हमने किसी से कोई रिश्वत नहीं मांगी है। साथ ही किसी दूसरे की ज़मीन से जबरन नाला नहीं निकाला जा सकता।”
प्रशासन ने दिया समाधान का भरोसा
उपजिलाधिकारी (SDM) राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि,
“जलनिकासी की समस्या को हल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”
वहीं, तहसीलदार शशांकनाथ उपाध्याय ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि,
“ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।”
मुख्य मुद्दे:
स्थान: भिखरा गांव, हैदरगढ़ तहसील, बाराबंकी
समस्या: जलनिकासी का अभाव, पक्का नाला न बनने से ग्रामीण परेशान
आरोप: वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी पर ₹1 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप
प्रदर्शन: समाधान दिवस पर तहसील परिसर में सैकड़ों ग्रामीणों का विरोध
प्रशासन का रवैया: समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू, जांच के निर्देश
???? रिपोर्ट: मुन्ना सिंह

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
-
बिना पूछे सास खोल लेती थी बहू के पार्सल, बहू ने ऑर्डर किया ऐसा सामान कि पार्सल खुलते ही छा गया सन्नाटा..सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘सटीक बदले’ का किस्सा
-
Barabanki: रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
#बाराबंकी जलनिकासी, #भिखरा गांव प्रदर्शन, #वन अधिकारी रिश्वत आरोप, #हैदरगढ़ नाला निर्माण, #उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















