सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी के बदोसरांय इलाक़े में छेड़छाड़ के मुकदमे में सुलह करने से इनकार करना मुकदमे की वादिनी को भारी पड़ रहा है। इनकार से बौखलाए दबंग उसे जान से मारने और उसके पिता को फर्ज़ी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा सुनवाई नही करने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं और दबंगों ने घर में घुसकर उसका अपहरण करने का प्रयास भी किया है। पीड़िता ने अब बाराबंकी के एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : Barabanki: गोली मारकर 02 गौ तस्करो को पुलिस ने किया लंगड़ा, 05 साथियों को भी किया गिरफ्तार
बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम सहरी निवासी पीड़िता ने बताया कि गांव के ही आफ़ताब के पुत्र सलमान ने डेढ़ साल पहले उसके साथ छेड़छाड़ की थी। जिसे लेकर उसने बदोसराय कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया कि विपक्षियों द्वारा इसी मुकदमे में सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। इनकार करने पर उसे जान से मारने और उसके पिता को फर्ज़ी मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे हैं।
यह भी पढ़े : Barabanki: मेले में चंदा वसूली को लेकर दो पक्षों में चले सरिया व धारदार हथियार, दो युवक घायल
पीड़िता ने बताया उसकी शिकायत पर बदोसराय पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। जिसके चलते विपक्षियों के हौसले बुलंद हो गए और 08 दिसंबर की सुबह लगभग 06:00 बजे जब वो अपने घर के आंगन में झाडू लगा रही थी कि तभी विपक्षी आफ़ताब, मुख्तार व कफील पुत्रगण इश्तियाक ने उसे पीछे से पकड़ लिया और मुहं दबाकर जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे। चीख़ सुनकर उसकी माता घर से निकली तो विपक्षी भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद अपने पिता के साथ बदोसराय कोतवाली जाकर उसने आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। लेकिन आरोप है कि दबंगों पर कार्रवाई तो दूर थाने पर उसकी तहरीर ही नही ली गयी। दबंगों की दबंगई और पुलिस के असंवेदनशील रवैये से आहत पीड़िता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
490
















