Barabanki:
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़छाड़, लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी, प्रधानाध्यापक के निलंबन और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत तीन लोगों पर छेड़छाड़, लूटपाट और जानलेवा हमले का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला क्या है?
पीड़िता का कहना है कि 24 जून 2025 की सुबह लगभग 10 बजे वह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने आवास का निर्माण कार्य करवा रही थी। इस दौरान गांव के ही तीन लोग—
- सुरेश (सरकारी प्रधानाध्यापक)
- काशीराम
- राकेश
वहाँ पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
पीड़िता का आरोप:
- विपक्षियों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कीं।
- लाल घूंसे और लातों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं।
- सोने की अंगूठी छीन ली।
- जबरन नींव को पाट दिया और निर्माण कार्य रुकवा दिया।
- जाते-जाते परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़िता को बचाया।
पुलिस केस दर्ज लेकिन कार्रवाई सिफर
घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 0422/2025 दिनांक 11/09/2025 दर्ज की गई। इसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की गंभीर धाराएँ लगाई गई हैं—
- धारा 115(2): हत्या का प्रयास
- धारा 352: मारपीट
- धारा 351(2): आपराधिक बल का प्रयोग
- धारा 74: छेड़छाड़ व अश्लील हरकत
- धारा 309(4): लूटपाट
आरोपी पर कार्रवाई क्यों नहीं?
पीड़िता का कहना है कि मुख्य आरोपी सुरेश वर्तमान में ग्राम दुर्गापुर, विकास खंड रामनगर में सरकारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। उसके खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज होने के बावजूद अब तक न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही विभागीय कार्रवाई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि इतने गंभीर अपराध में लिप्त रहते हुए सुरेश का प्रधानाध्यापक पद पर बने रहना शिक्षा विभाग की गरिमा के विपरीत है।
महिला आयोग से गुहार
पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से तीन मांगें की हैं—
- आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
- जिला बेसिक शिक्षा विभाग आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करे।
- पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा की गारंटी दी जाए।
स्थानीय स्तर पर आक्रोश
गांव के लोगों का कहना है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और पुलिस व शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं पीड़िता का परिवार लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है।
📝 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
-
Barabanki: लोधेश्वर महादेव मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात – पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, श्रद्धालुओं में आक्रोश
-
Barabanki: फिल्मी स्टाइल में ऑटो चालक ने चार बच्चों का किया अपहरण, एक बच्ची ने चलती ऑटो से कूदकर बचाई जान
-
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर विशाल अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से किया रेस्क्यू… Video
-
UP News: 75 साल के बुज़ुर्ग ने दोस्त की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, पीड़िता के गर्भवती होने पर खुला राज़
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















