Barabanki:
बाराबंकी पुलिस ने घुंघटेर क्षेत्र में चोरी की 5 वारदातों का खुलासा कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। नकदी और चोरी का सामान बरामद।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना घुंघटेर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर चोरी की पांच वारदातों का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान और नकदी भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं –
- राममिलन मौर्या पुत्र ठईयाँ निवासी बंदेला मजरा
- उत्तम पुत्र भीखा निवासी लालतापुरवा
- विकास गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी सरवन
- रामू यादव पुत्र जगदीश निवासी रोशनाबाद
इन चारों को धौरहरा पुल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की।
चोरी की इन वारदातों का खुलासा
- करीब आठ दिन पहले ग्राम बढईडीह के एक स्कूल से बर्तन, चावल और गैस सिलेंडर चोरी किया गया था।
- लगभग एक हफ्ते पहले ग्राम पलिया के एक घर से सिलेंडर, बैटरी और सोलर पैनल चोरी कर तालाब किनारे कुटी में छिपाया गया था।
- डेढ़ महीने पहले ग्राम डिकोलिया और थाना मो.पुर खाला क्षेत्र के सूरतगंज से सोलर पैनल चोरी कर उन्हें बेच दिया गया था।
- दो महीने पहले आरोपी अपने साथी सुशील के साथ मिलकर डिकोलिया गांव में एक घर से पिपरमेंट का तेल और बर्तन चोरी किए थे।
पुलिस ने बरामदगी के दौरान 4,800 रुपये नकद और 1,500 रुपये (मेंथा तेल बेचने से प्राप्त रकम) भी जब्त की है।
गिरफ्तारी और खुलासे में शामिल पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव
- उ.नि. आदर्श पाण्डेय, अभिषेक, नियाज खां, रामनवल बादल
- हे.का. राकेश विश्वकर्मा
- का. काशीनाथ, सुनील कुमार, अरविंद राजभर
पुलिस का कहना है कि गिरोह का एक और साथी सुशील अभी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। घुंघटेर पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
📝 रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: फिल्मी स्टाइल में ऑटो चालक ने चार बच्चों का किया अपहरण, एक बच्ची ने चलती ऑटो से कूदकर बचाई जान
-
Barabanki: नदारद रहे शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय दतौली चंदा में लटका रहा ताला; मायूस होकर लौटे बच्चे, ग्रामीणों में रोष
-
Barabanki: “जुगाड़ की सीट” लगाकर 5 सीटर ऑटो में 11 सवारी ढोने वाले 9 मॉडिफाइड ऑटो समेत 13 ऑटो सीज, बेलगाम ऑटो चालकों में मचा हड़कंप
-
UP News: भाजपा नेता का नाबालिग के साथ अश्लील वीडियो वायरल, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष ने वीडियो को बताया फ़र्जी, पुलिस जांच पर टिकी निगाहें
-
UP News: 75 साल के बुज़ुर्ग ने दोस्त की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, पीड़िता के गर्भवती होने पर खुला राज़
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















