Barabanki:
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का 25वां महाधिवेशन 21 सितंबर से चंडीगढ़ में होगा। बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी और श्रम कानून पर रणनीति तय होगी। बाराबंकी से कामरेड प्रवीण कुमार को मिला प्रतिनिधित्व।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नई रणनीति तैयार करने जा रही है। पार्टी का 25वां महाधिवेशन 21 सितंबर से चंडीगढ़ में आयोजित होगा, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी और श्रम कानून जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी।
एक हजार प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन और प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि महाधिवेशन में देशभर से चुने गए करीब 1000 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
बाराबंकी जनपद के लिए यह गर्व की बात है कि यहां से कामरेड प्रवीण कुमार को प्रतिनिधि के तौर पर चयनित किया गया है।
मोहाली रैली से होगा आगाज़
रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि 21 सितंबर को मोहाली में एक विशाल रैली से महाधिवेशन का शुभारंभ होगा। इस वर्ष CPI की स्थापना का शताब्दी वर्ष भी है।
महाधिवेशन के बाद 26 दिसंबर तक देशभर में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
CPI की स्थापना और योगदान
गौरतलब है कि 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की स्थापना हुई थी।
आजादी की लड़ाई में कम्युनिस्ट नेताओं ने कई कुर्बानियां दीं और स्वतंत्रता के बाद देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रेस वार्ता में शामिल पदाधिकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला सचिव बृजमोहन वर्मा, कोषाध्यक्ष शिवदर्शन वर्मा, सह सचिव विनय कुमार सिंह, जिला मंत्री (अखिल भारतीय किसान सभा) दीपक शर्मा और दीपक वर्मा, महामंत्री रामनरेश वर्मा, महेन्द्र यादव, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव (जित्तू भैया), प्रेमचंद वर्मा, मुनेश्वर प्रसाद, संदीप तिवारी, करन राजपूत, आशीष शुक्ला, मनीष यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
-
Barabanki: बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
-
Barabanki: ट्रेनिंग में पंचायत सहायकों और सचिवों को परोसा गया जानवरों से भी बदतर खाना, प्रशिक्षार्थियों ने वीडियो बनाकर उजागर किया प्रशासनिक भ्रष्टाचार… Video
-
UP News: नीले ड्रम के ख़ौफ से पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, फिर खुद ही करी विदाई – गांव और सोशल मीडिया पर चर्चा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















