Barabanki: घुंघटेर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, दो लोगो की मौत, दो की हालत गंभीर, परिजनों में मचा कोहराम

 

निंदूरा-बाराबंकी।
घुंघटेर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब दो तेज़ रफ़्तार बाइको की आमने सामने टक्कर हो गयी।

Barabanki: जनेस्मा डिग्री कालेज रोड से हटाई गई सड़क किनारे बनी अवैध दुकानें, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी रहे मौजूद

जानकारी के मुताबिक जनपद सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घुरेहटा निवासी अनूप पुत्र कमलेश फैक्ट्री में मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। रविवार को अपनी बाइक से बाराबंकी के खुज्झी गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। बजगहनी भगवतीपुर मार्ग पर उसकी बाइक की बालिका इंटर कॉलेज से इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा देकर एक ही बाइक से लौट रहे अखिलेश (18) पुत्र शिवर, धर्मेश (16) पुत्र बुधराम निवासी भानपुर थाना अटरिया जिला सीतापुर व रोशन सिंह (18) पुत्र मुन्ना सिंह निवासी बिहार पुरवा मजरे बेहटा थाना घुघटेर की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई।

Barabanki: बिल सही कराना है तो पत्नी को अकेले भेज़ो….बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने किसान से करी अजीबोगरीब डिमांड, पीड़ित ने एमडी से करी शिकायत

इस हादसे में जहां बाइक चला रहे अखिलेश की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही अनूप ने एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वही अखिलेश के साथ बाइक पर सवार धर्मेश व रोशन सिंह को पुलिस ने गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष घुंघटेर बेचू सिंह यादव ने बताया की आमने-सामने दो मोटरसाइकिलो की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हुई है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध अतिक्रमण को लेकर IAS आर जगत साईं ने अपनाया कड़ा रुख, 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम, मची खलबली

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!