Barabanki:
बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर से अनुसूचित जनजाति मंगता बिरादरी के चार मासूम बच्चे अचानक लापता हो गए। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बाराबंकी उत्तर प्रदेश।
ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर से मंगता बिरादरी (अनुसूचित जनजाति) के चार मासूम बच्चों के लापता होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने बच्चों की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी है, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
स्कूल गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह ग्राम रायपुर निवासी पिंटू का 9 वर्षीय पुत्र ठुन्नी, 6 वर्षीय शनी, विपिन का 8 वर्षीय पुत्र अंकित और 5 वर्षीय राज गांव के ही स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे। लेकिन दोपहर तक जब वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।

भीख मांगने भी जाया करते थे बच्चे
परिजनों ने बताया कि लापता बच्चे अक्सर गांव के प्रमुख चौराहों और बाजारों में भीख मांगने भी जाया करते थे, और रोज़ाना शाम तक वे घर लौट आते थे, लेकिन इस बार सुबह घर से निकलने के बाद से अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, तलाश तेज
घटना की सूचना मिलते ही सफदरगंज थाना पुलिस सक्रिय हो गई। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। बच्चों की तलाश के लिए चौराहों और बाजारों में लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है।
इलाके में दहशत, परिजन परेशान
बच्चों के अचानक लापता होने से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। परिजन बदहवास हालत में बच्चों की सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बच्चों का पता लगा लिया जाएगा।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
-
Barabanki: बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
-
Barabanki: ट्रेनिंग में पंचायत सहायकों और सचिवों को परोसा गया जानवरों से भी बदतर खाना, प्रशिक्षार्थियों ने वीडियो बनाकर उजागर किया प्रशासनिक भ्रष्टाचार… Video
-
Barabanki: युवक का हथियारों के साथ वीडियो वायरल, बैकग्राउंड गाने के बोल से भड़के भाजपाई; कड़ी कार्रवाई की करी मांग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















