दरियाबाद-बाराबंकी।
पागल कुत्ते ने दो मासूमो को काट कर लहूलुहान कर दिया। घायल बच्चो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद एक बच्चे को घर भेज दिया गया, जबकि दूसरे को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। वही काटने के बाद पागल कुत्ता भाग गया जिससे गांव में दहशत बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक दरियाबाद थाना अंतर्गत गुलचप्पा कला गांव निवासी अशोक का पुत्र अयांश व रामपाल का पुत्र आदर्श घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच वहां पहुंचे पागल कुत्ते ने पहले आदर्श पर हमला कर उसके गाल पर काटकर लहूलुहान कर दिया। फिर कुछ दूरी पर खेल रहे अयांश पर हमला कर उसके हाथ में काट लिया। परिजनों ने दोनों घायल बच्चो को सीएचसी मथुरानगर में भर्ती कराया। जहां आदर्श के गाल में गहरा जख्म होने के कारण उसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जबकि ड्रेसिंग और वैक्सीन लगाने के बाद अयांश को घर भेज दिया गया।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
361
















