निन्दूरा-बाराबंकी।
बाराबंकी में पिता द्वारा नए मोबाइल फोन की फरमाइश पूरी न किए जाने से नाराज़ हाईस्कूल के छात्र ने अपनी ही बाग में आम के पेड़ से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र के नंदपुर मजरे पालियां गांव निवासी अमन बाजपेई 18 बृहस्पतिवार सुबह अपने पिता मनीष बाजपेई के साथ खेत में सिंचाई करवा रहा था। इसी दौरान उसने पिता से नया मोबाइल फोन दिलाने की फरमाइश कर दी। पिता द्वारा पैसा न होने की बात कहने पर अमन नाराज होकर घर चला गया। घर से करीब 200 मीटर दूर अमन ने अपनी ही आम की बाग में अंगोछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए ज़िला मुख्यालय भेजा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने बताया कि युवक पिता से नया मोबाइल मांग रहा था। पिता ने बताया कि पैसा नहीं है जिससे नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़े : Barabanki: तुम्हारे पति थाने में बंद हैं….महिला टीचर के पास पुलिस अधिकारी की आयी कॉल, उसके बाद…..
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
841
















