रामनगर-बाराबंकी।
बाराबंकी के रामनगर इलाके में गन्ना किसान क्रय केंद्र से गन्ना लादकर हैदरगढ़ चीनी मिल जा रहे ट्रैक्टर ट्राला पर चढ़ने के प्रयास में युवक फिसलकर ट्रैक्टर ट्राला के नीचे आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है।
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में गन्ना किसान क्रय केंद्र से गन्ना लादकर हैदरगढ़ चीनी मिल जा रहे ट्रैक्टर ट्राला ने ग्राम तेलवारी के पास 24 वर्षीय राजन सिंह पुत्र कोकलू उर्फ ननकऊ सिंह को रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से युवक को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र कुमार सिंह पुत्र बृजेश कुमार सिंह ट्रैक्टर-ट्राला को लेकर मौक़े से फरार हो गया। रामनगर थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर ट्राला पर चढ़ने के प्रयास में फिसलकर ट्रैक्टर-ट्राला के नीचे आ जाने से युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
383
















