Barabanki: SHO कुर्सी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने 62 लाख की अवैध मारफीन के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

कुर्सी-बाराबंकी।
एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 62 लाख रुपए कीमत की 615 ग्राम अवैध मारफीन बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: एसपी के आदेश पर स्कूल प्रबंधक व पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज, शिकायतकर्ता ने लगाए थे यह गंभीर आरोप

थानाध्यक्ष कुर्सी गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक रनवीर सिंह, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, नरेन्द्र कुमार व सौरभ सिंह द्वारा आज बुधवार को शातिर मादक पदार्थ तस्कर अलीम उर्फ नान्हू पुत्र नसीम उर्फ वसीम निवासी सेक्टर जी 3 मजार, थाना अलीगंज जनपद लखनऊ को अंसार नगर, कुर्सी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 615 ग्राम अवैध मारफीन बरामद होने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुर्सी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आधी रात को छत पर चढ़ा था कुंवारा युवक, पति और पड़ोसियों ने जमकर कर डाली कुटाई…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!