बाराबंकी।
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में एक हिंदू किशोर का धर्मांतरण कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले पिता-पुत्र किशोर को आजमगढ़ से बाराबंकी लेकर आए और एक रेस्टोरेंट पर नौकरी दिलवा दी। बाद में तीनो ने किशोर के लिंग का खतना कराने के बाद उसका नाम परिवर्तन कर दिया। बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने दो कबाड़ी वालों और एक रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के वादी बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर के नबीगंज स्थित अफीफा रेस्टोरेंट पर एक दलित हिंदू किशोर काम करता है। जिसका ब्रेनवाश करके धर्मांतरण करा दिया गया है। इसकी पुष्टि करने के लिए वह तीन दिन पहले अपने दो साथियों के साथ ग्राहक बनकर रेस्टोरेंट पहुंचे और किशोर से बात की। इस दौरान उन्हें पता चला कि करीब 15 दिन पहले रेस्टोरेंट संचालक ने दलित किशोर का खतना करा कर उसका नाम नूर मोहम्मद रख दिया है। इसके बाद गुरुवार को विनय सिंह राजपूत विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य के साथ होटल पर पहुंचे और पुलिस व श्रम विभाग की टीम को बुलाकर किशोर को उनके सुपुर्द करा दिया।

पूछताछ में 15 वर्षीय किशोर ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से आजमगढ़ के अतरौलिया का रहने वाला है। उसके पिता दिलीप कुमार ने मां को छोड़कर मुस्लिम महिला से विवाह कर लिया था। उसके पिता की हत्या हाे गई और सौतेली मां ने सारी संपत्ति हड़पकर उसे भगा दिया। आजमगढ़़ में उसकी मुलाकात पीरबटावन मोहल्ले के रहने वाले कबाड़ व्यवसायी मुर्शीद और उसके पिता रियासत से हुईं। जो उसे अपने साथ बाराबंकी ले आए और करीब चार माह पहले उसे नबीगंज स्थित अफ़ीफ़ा रेस्टोरेंट पर काम पर रखवा दिया। जहां रेस्टोरेंट के मालिक ने एक दिन उससे घर परिवार के बारे में पूछा और जब किशोर ने उसे बताया कि दुनिया मे उसका कोई नही है तो 15 दिन पहले रेस्टोरेंट मालिक ने उसे अस्पताल ले जाकर उसका ख़तना करवा दिया और कहा कि आज से तुम्हारा नाम नूर मोहम्मद है और तुम मुसलमान हो।
यह भी पढ़े : Barabanki: साली को ही बहला फुसलाकर भगा ले गया जीजा, सास ने हत्या की आशंका जताते हुए दामाद पर दर्ज कराया केस
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में रियासत, मुशीद व होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रियासत और मुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया है। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि हिंदू किशोर के धर्मांतरण व खतना मामले मे वादी बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत की तहरीर पर कबाड़ी व्यवसायी रियासत, मुर्शीद व अफ़ीफ़ा रेस्टोरेंट के संचालक के खिलाफ नगर कोतवाली में धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रियासत और मुर्शीद को गिरफ्तार करके तत्परता से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: तमंचे की नोक पर साध्वी का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डलवाने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,648
















