बाराबंकी।
थानाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस टीम ने 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर टू पॉवर लिमिटेड कम्पनी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से फैक्ट्री से चोरी किए गए 03 अदद कॉपर के पाटे व 18,900/- रूपये नगद बरामद करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 23/24-12-2024 की रात्रि को थाना क्षेत्र के ग्राम अमरसण्डा स्थित टू पॉवर लिमिटेड कम्पनी (अर्थिंग कॉपर पाइप एल ए कंडक्टर वायर का निर्माण करने वाली फैक्ट्री) से कॉपर के 10 पाटे वजन करीब 150 किलोग्राम चोरी किया गया था। जिसके सम्बंध में कुर्सी थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसओ ने बताया कि दिनांक 25.12.2024 को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर चार शातिर चोरों को मंजीत पुत्र रामदयाल, दिलीप कुमार पुत्र प्यारेलाल, जितेन्द्र पुत्र रामचन्दर व धनिराज पुत्र विश्वनाथ को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी के 03 अदद कॉपर के पाटे ,18,900/- रूपये नगद, प्लास व पेचकस बरामद किया गया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण उक्त फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करते है। इसी का फायदा उठाकर अभियुक्तगण द्वारा 10 पाटे चोरी किए गए। जिसमे से 07 पाटे कबाड़ी को 30 हजार रूपये में बेच दिया गया था। एसओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक अन्य साथी संजीत सिंह पुत्र राम दयाल फरार चल रहा है। जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
604
















