Barabanki: कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी – ”यह सेना के शौर्य और सत्य की जीत का प्रतीक, भारत अब रक्षा उपकरणों का निर्यातक” 

Barabanki कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

 

बाराबंकी में कारगिल विजय दिवस पर भूपेंद्र चौधरी का संबोधन, सैनिकों को किया नमन। मसौली में आधार कार्ड लापरवाही और जहांगीराबाद में छात्र की जान बचाने वाली पुलिस पर भी खबरें।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को बाराबंकी के कुरौली स्थित एक निजी लॉन में आयोजित कारगिल विजय दिवस संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कारगिल विजय दिवस को देश के गौरव और स्वाभिमान का पर्व बताते हुए इसे भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक करार दिया।
कारगिल विजय: शौर्य और सत्य की जीत
चौधरी ने कहा कि कारगिल विजय भारत की ऐसी विरासत है, जिस पर 140 करोड़ भारतीय गर्व करते हैं। उन्होंने भारतीय सेना के जवानों को नमन करते हुए कहा कि इतनी ऊंचाई पर और इतने कठिन परिस्थितियों में भारतीय सेनाओं ने जिस तरह इस युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया, वह अद्वितीय है। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शूरवीरों के नाम अमिट रहते हैं और देश उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।

Barabanki कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि कारगिल में भारत ने केवल युद्ध ही नहीं जीता, बल्कि यह सत्य की भी जीत थी। उन्होंने बताया कि उस समय भारत शांति के प्रयास कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने विश्वासघात किया। इसके बावजूद, भारत के जांबाज सैनिकों के हौसले के आगे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा और आतंकवाद तथा छद्म युद्ध के सहारे खुद को दुनिया में उपहास का पात्र बना लिया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आधुनिक सेना का सशक्तिकरण
भूपेंद्र चौधरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल की पहलगाम आतंकी घटना का बदला मात्र 22 मिनट में लिया। आतंकी ठिकानों को जमींदोज करके पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

Barabanki कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

उन्होंने भारतीय सेनाओं के आधुनिकीकरण की भी बात की। चौधरी ने कहा कि एक समय था जब भारत रक्षा उपकरणों का आयात करता था, लेकिन अब भारत एक प्रमुख रक्षा उपकरणों का निर्यातक देश बन गया है। चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ब्रह्मोस और आकाश जैसे स्वदेशी रक्षा उपकरणों ने दुनिया के सामने अपनी धाक स्थापित कर दी है। उन्होंने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के साथ ‘समर्थ और सशक्त भारत’ की छवि को दुनिया के सामने रखने की बात कही।

विकसित भारत का संकल्प और नेशनल वॉर मेमोरियल
भाजपा जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत’ के संकल्प को इसलिए ही आगे बढ़ा पा रहे हैं, क्योंकि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने नेशनल वॉर मेमोरियल के निर्माण पर कांग्रेस सरकार की पिछली विफलता पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने की बात 1960 में शुरू हुई थी, लेकिन 2013 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार इसका डिज़ाइन तक नहीं बना पाई। हालांकि, 2014 में मोदी सरकार ने इस पर काम फिर से शुरू किया और रिकॉर्ड तीन वर्षों के भीतर देश का नेशनल वॉर मेमोरियल बनकर तैयार हो गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह सहित भाजपा के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व सैनिकों का सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि
संगोष्ठी के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने देश सेवा में योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। सम्मानित किए गए पूर्व सैनिकों में मेजर शिवकरन सिंह, कैप्टन विजय श्रीवास्तव, नायब सूबेदार अशोक कुमार शुक्ला, हवलदार अखिलेश शुक्ला, हवलदार सरवन कुमार, नायक हरिकेश सिंह और नायक विनोद कुमार शामिल थे।

Barabanki पूर्व सैनिकों का सम्मान

संगोष्ठी के समापन के बाद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राज्य मंत्री सतीश शर्मा और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहीद उद्यान पार्क पहुंचकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!