बाराबंकी: औसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भीषण भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत और 38 घायल, डीएम एसपी मौके पर, राहत बचाव कार्य जारी
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
सावन के तीसरे सोमवार को बाराबंकी के प्रसिद्ध औसानेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। रविवार रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच, सोमवार (28 जुलाई 2025) तड़के करीब 2 से 3 बजे मंदिर परिसर में अचानक बिजली का करंट फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
करंट की चपेट में आए श्रद्धालु, मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, त्रिवेदीगंज क्षेत्र स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर के टीन शेड पर गिर गया। जैसे ही करंट शेड में फैला, वहाँ मौजूद श्रद्धालु दहशत में आ गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चीख-पुकार के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
दो की मौत, दर्जनों घायल अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) त्रिवेदीगंज और हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया।

सीएचसी त्रिवेदीगंज लाए गए 10 लोगों में से रमेश कुमार (अज्ञात) और प्रशांत (पुत्र रामकृपाल, मुबारकपुर, थाना लोनी कटरा) की मौत हो गई। वहीं, हैदरगढ़ सीएचसी में 26 लोगों को लाया गया, जिनमें से अर्जुन (पुत्र राम शंकर, शिवगढ़) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोनम (पुत्री भरत, सफीपुर, हैदरगढ़), शुक्ल (हसनपुर, कोलाहदा), अनुज रावत (पुत्र मलखान, बेनी सिंह पुरवा, रुक्नापुर), काजल (पुत्री रामफेर), सोनी, ज्योति (पुत्र गुलशन, नवाबगंज, बाराबंकी) को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है। रंजीत (पुत्र साहबदीन, मोहद्दीपुर, सतरिख), पलक (पुत्री राजित राम, कोठी) और संजय (पुत्र मोहरलाल, भुभूलिया सुंदरम सिंह) सहित कुछ अन्य घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज भेजा गया।

डीएम एसपी मौके पर, राहत बचाव कार्य जारी
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मंदिर में दर्शन-पूजा कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया और चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की। मंदिर परिसर की बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद कर दिया गया और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें..
-
UP News: होटल के कमरे में प्रेमी संग फिजिकल रिलेशन बना रही थी पत्नी, अचानक दरवाजा खुला और फिल्मी स्टाइल में पति ने मार दी एंट्री, फिर….Video
-
UP News: मंदिर में पूजा कर रही BSc छात्रा को सिरफिरे प्रेमी ने मारी 4 गोलियां, हालत गंभीर; पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद भी हंसता रहा आरोपी
-
Barabanki: मनसा देवी भगदड़ में जिले के एक श्रद्धालु की दर्दनाक मौत, 3 महिला श्रद्धालु घायल; CM योगी ने ₹2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
721
















