Barabanki: औचक निरीक्षण के दौरान फुल फॉर्म में दिखे डीएम शशांक त्रिपाठी, लेट लतीफ़ कर्मचारियों के कसे पेंच, दी सख्त चेतावनी

 

बाराबंकी।
ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने देर से आने वाले कर्मचारियों के पेच कसते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि सभी कर्मचारी ससमय कार्यालय पहुँचे और समयांतर्गत अपने कार्यो का संपादन करें। किसी भी दशा में कार्य पेंडिंग न होने पाए।

UP NEWS: मिल्कीपुर उपचुनाव में अनियमित्ता का आरोप लगाते हुए सपाइयो ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष चुनाव कराने की करी मांग

गुरुवार की प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचे जिलाधिकारी ने यह देखने के लिये कि कौन-कौन कर्मचारी देर से आते है, कई विभागों के रजिस्टर अपने कार्यालय में मंगवा लिए। इसके बाद देर से आने वाले कर्मचारियों को उनकी वास्तविक उपस्थित का समय डलवाते हुए कड़ी नसीहत के साथ रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाये और नियमित समय से कार्यालय आने की सख्त चेतावनी दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के कई अनुभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखा और ई-डिस्ट्रिक्ट प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Barabanki: डीएम ने दिए सड़को पर जाम और दुर्घटनाओं का सबब बन रहे ई-रिक्शाओ पर लगाम लगाने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश

डीएम ने इसके बाद चर्चाओं में रहने वाले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग और खनन विभाग का भी निरीक्षण कर रजिस्टर और पत्रावलियों का अवलोकन किया। परिसर में बने शौचालयों को नियमित साफ और स्वच्छ रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने एडीएम कोर्ट सहित अतरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ कोर्ट कार्यालय व परिसर का निरीक्षण किया पत्रावलियों को देखा और रख-रखाव के आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा कई अन्य अनुभागों का भी डीएम ने औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की कार्यशैली को देखा और समय से कार्यालय आने की नसीहत देते हुए सम्बंधित को कार्यालय और परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

Barabanki: हिंदू पुलिसकर्मी ने पेश की क़ौमी एकता और मानवता की मिसाल, अपना ख़ून देकर बचाई मौत से जंग लड़ रहे मुस्लिम मरीज़ की जान

जिलाधिकारी ने डीपीआरओ और ईओ नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि रविवार को विशेष अभियान चलाकर कार्यालयों और परिसर की साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि साफ़ सफ़ाई के प्रति सभी कर्मियों को सदैव सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ अपर जिलाधिकारी इन्द्रसेन और प्रशासनिक अधिकारी गुरू सहाय निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: 02 डीएम, 06 एसडीएम और 04 बीडीओ बदलने के बाद भी सरकारी चकमार्ग से नही हट सका दबंगों का कब्ज़ा, दो साल में दर्जनों प्रार्थना पत्र दे चुके हैं ग्रामीण

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!