बाराबंकी की मसौली पुलिस ने 700 लीटर देशी-अंग्रेजी अवैध शराब नष्ट की। SP अर्पित विजयवर्गीय के ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत हुई बड़ी कार्रवाई। पूरी खबर पढ़ें।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत, मसौली पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 700 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब को नष्ट कर दिया। यह शराब विगत वर्षों में दर्ज विभिन्न आबकारी मुकदमों में जब्त की गई थी, जिसका विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश पर किया गया।
थाना परिसर में गड्ढा खोदकर नष्ट की गई शराब
मसौली थाना परिसर में शराब को नष्ट करने के लिए एक गहरा गड्ढा खोदा गया था। सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इस भारी मात्रा में शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि शराब का कोई भी अंश पर्यावरण या आमजन को नुकसान न पहुँचाए।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत के पर्यवेक्षण में यह पूरी कार्रवाई संपन्न हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मसौली सुधीर कुमार सिंह और आबकारी निरीक्षक नवाबगंज क्षेत्र-1 इंगिता पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस का कहना है कि ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाना और ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है, जिससे समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे। इस कार्रवाई से अवैध शराब के धंधेबाजों को एक कड़ा संदेश मिला है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें..
-
UP News: एक्स गर्लफ्रेंड ने बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसाया, होटल में बुलाकर बनाए फिजिकल रिलेशन; वीडियो बनाकर मांगे ₹7 लाख, दो गिरफ्तार
-
Barabanki: दोस्तो के साथ ‘गंदा काम’ करने को कहता है पति, मना करने पर लात-घूंसो और बेल्ट से करता है पिटाई; एसपी को एप्लिकेशन देकर महिला ने बयां किया अपना दर्द
-
Barabanki: 2 लाख देकर बेटे को भेजा सऊदी अरब, विदेश में बुरी तरह फंसा युवक; न नौकरी मिली, न रहने की जगह — एजेंट बोला “कत्ल कर चुका हूं, जंगल में हूं!”
-
Barabanki: पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लूट, रोडवेज के संविदा परिचालक से सरकारी कैश और दस्तावेज से भरा बैग लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
-
UPSC EPFO Recruitment 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 230 पदों पर निकली भर्ती, 29 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन | जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
271
















