Barabanki: ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 700 लीटर अवैध शराब लगाईं ठिकाने

Barabanki ऑपरेशन क्लीन के तहत नष्ट की गई 700 लीटर शराब

 

बाराबंकी की मसौली पुलिस ने 700 लीटर देशी-अंग्रेजी अवैध शराब नष्ट की। SP अर्पित विजयवर्गीय के ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत हुई बड़ी कार्रवाई। पूरी खबर पढ़ें।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत, मसौली पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 700 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब को नष्ट कर दिया। यह शराब विगत वर्षों में दर्ज विभिन्न आबकारी मुकदमों में जब्त की गई थी, जिसका विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश पर किया गया।
थाना परिसर में गड्ढा खोदकर नष्ट की गई शराब
मसौली थाना परिसर में शराब को नष्ट करने के लिए एक गहरा गड्ढा खोदा गया था। सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इस भारी मात्रा में शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि शराब का कोई भी अंश पर्यावरण या आमजन को नुकसान न पहुँचाए।

Barabanki ऑपरेशन क्लीन के तहत नष्ट की गई 700 लीटर शराब

 

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत के पर्यवेक्षण में यह पूरी कार्रवाई संपन्न हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मसौली सुधीर कुमार सिंह और आबकारी निरीक्षक नवाबगंज क्षेत्र-1 इंगिता पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस का कहना है कि ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाना और ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है, जिससे समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे। इस कार्रवाई से अवैध शराब के धंधेबाजों को एक कड़ा संदेश मिला है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!