
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र की नवनिर्मित कैसरगंज पुलिस चौकी व थाना परिसर स्थित नए आगंतुक कक्ष का आज मंगलवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ आलोक पाठक की उपस्थिति ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
आपको बताते चले कि स्थानीय लोगो और पुलिसकर्मियों की सुविधा के मद्देनजर इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह के अथक प्रयासों से हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर स्थित कैसरगंज पुलिस चौकी व थाना परिसर के अंदर टीनशेड लगाकर एक बड़ा आगुंतक कक्ष का निर्माण कराया गया है। जिसके उद्घाटन को लेकर सोमवार देर रात तक तैयारियां चलती रही और अंततः फर्श, प्लास्टर, रंगाई पुताई आदि की फिनिशिंग काम पूरा कर लिया गया। मगंलवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर पुलिस चौकी और आगंतुक कक्ष का उद्घाटन किया और इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह की पीठ थपथपा कर उन्हें शाबाशी दी। इस अवसर पर कोठी इंस्पेक्टर द्वारा भोज का भी प्रबंध कराया गया।
कार्यक्रम में एसपी दिनेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ आलोक पाठक, अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामनरेश यादव, वरिष्ठ निरीक्षक शिवसागर तिवारी, दरोगा अशोक यादव, नंदलाल, सरफराज अहमद, कैसरगंज चौकी इंचार्ज फिरोज खान, हेड कांस्टेबल बलिकरन, जलालुद्दीन, धर्मराज यादव, कांस्टेबल दिनेश कुमार, विजय कुमार, विवेक सिंह, संतोष सिंह, राजेश्वर, सुनील, अर्जुन समेत क्षेत्रीय समान्नित लोग व पत्रकार आमंत्रित थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
571

















