Barabanki: डीएम से लेकर सीएम तक लगाई न्याय की गुहार, नही हुई सुनवाई, अब गांव से पलायन को मजबूर है दलित परिवार


बाराबंकी-यूपी।
सूबे की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले में गांव के अन्य समुदाय के लोगो द्वारा 40 वर्षों से अधिक समय से रह रहे एक दलित परिवार को प्रताड़ित कर गांव से भगाने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम से लेकर सीएम तक न्याय की गुहार लगाने के बाद भी कही सुनवाई न होने के चलते पीड़ित परिवार अब अपना घर, गांव छोड़कर पलायन को मजबूर हो गया हैं।

Barabanki: सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर व्यापार कर रहा ‘दबंग’ ग्राम विकास अधिकारी, पार्टनर से की लाखों की धोखाधड़ी, डीएम से शिकायत करने पर दे रहा जान से मारने की धमकी

रामसनेही घाट तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत देवकली के ग्राम राजा कटरा निवासी दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले रामचंदर ने बताया कि उसका घर घास-फूंस की झोपड़ी का बना है, उसके ठीक बगल गांव के कुछ लोग जबरन होलिका दहन को लेकर अड़े हुए है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी बाराबंकी सहित तहसील समाधान दिवस में भी की है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नहीं मिला। पीड़ित का कहना है कि यदि होलिका दहन में उसका घर जलता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन को ही लेनी होगी।

Barabanki: वैगनार कार सवार तीन सगे भाइयों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, बाकी दोनों भी गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि उक्त भूमि पर 40 वर्षों से अधिक समय से जीवन यापन करता आ रहा है। अब गांव के अन्य समुदाय द्वारा उसे जबरन प्रताड़ित कर यहां से भाग जाने पर मजबूर किया जा रहा है। पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि होलिका दहन के लिए अन्यत्र स्थान चिन्हित करें, जिससे उसका घर जलने से बच जाए। हालांकि इस संबंध में हल्का लेखपाल राम प्रकाश कन्नौजिया का कहना है कि मामला संज्ञान में है, अभी होलिका दहन की जगह चिह्नित नहीं है, शीघ्र ही होलिका दहन चिन्हित कर दिया जायेगा।
रिपोर्ट – आशीष सिंह

यह भी पढ़े :  Barabanki: दूल्हे की जेब मे था कुछ ऐसा, नज़र पड़ते ही दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार, पुलिस के समझाने से भी नही बन सकी बात, बिन दुल्हन लौटी बारात

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!