बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से पुलिस लाइन्स तक यातायात जागरुकता रैली निकाल कर यातायात माह का समापन किया गया। रैली में राजकीय इण्टर कॉलेज व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी स्काउट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यातायात माह समापन रैली के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से निकल कर पटेल तिराहा से होते हुए पुलिस लाइन्स पहुंची। जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात माह के प्रति जागरुक कर उन्हें सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, शराब पीकर नशे में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय फोन पर बात तथा चैटिंग न करने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने, सदैव सुक्षित व सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़े : Barabanki: महिला को 500 के नोटो की गड्डी की लालच देकर टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व टॉप्स पर किया हाथ साफ
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स हर्षित चौहान, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत राम कनौजिया, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक मणि त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार व विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ़ हुसैन
यह भी पढ़े : Barabanki: केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
197
















