
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में बार बार नोटिस जारी होने के बावजूद किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन की किस्तें न चुकाना पांच किसानों को भारी पड़ गया। एसडीएम के आदेश पर बैंक व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने लोन की राशि न अदा करने वाले पांचों किसानों की ज़मीन पर लाल झंड़ी लगाकर उसे कुर्क कर लिया। कुर्की की इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र के अन्य किसान क्रेडिट कार्ड धारकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
बाराबंकी ज़िले की फतेहपुर तहसील क्षेत्र के मोकलापुर निवासी भारत प्रसाद, शिवराजपुर निवासी रामसरन, टड़वा निवासी लज्जावती व उमेश कुमार व जोलाहन पुरवा निवासी दलजीत सिंह ने अपनी कृषि भूमि को बंधक रखकर आर्यावर्त बैंक शाखा मोहम्मदपुर खाला से किसान क्रेडिट कार्ड लोन लिया था। लोन न चुका पाने के चलते शुक्रवार को बैंक व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने उपरोक्त बकायेदारों की कृषि भूमि पर लाल झंडी लगाकर उसे कुर्क कर लिया।
शाखा प्रबंधक रवीश कुमार ने बताया कि बताया कि भारत प्रसाद पर बैंक का 5 लाख 30 हज़ार, रामसरन पर 4 लाख 32 हज़ार, लज्जावती व उमेश कुमार पर 11 लाख 06 हज़ार व दलजीत सिंह पर बैंक का 66 लाख 46 हज़ार रुपए बकाया है। बार बार नोटिस देने के बावजूद उपरोक्त बकायेदारों द्वारा अपना लोन नही अदा किया गया। जिसके बाद एसडीएम कार्तिकेय सिंह के आदेशानुसार संग्रह अमीन नीलम मिश्रा, सरोज कुमार वर्मा, शिव मिलन सिंह व पैनल अधिवक्ता अखिलेश कुमार की टीम द्वारा किसानो की ज़मीन पर लाल झंडी लगाकर कुर्की की कार्यवाही की गई है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
4,767
















