Barabanki: एक ही वेयर हाउस में दो बार चोरी करने वाले 09 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, 85 कार्टन मोटर पार्ट्स, नकदी, तमंचा व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद

 

बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले की स्वाट, सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने एक ही वेयर हाउस में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 09 शातिर अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरो के कब्जे से पुलिस ने 85 कार्टन मोटर पार्ट्स, 5,990 रुपए की नकदी, एक अदद तमंचा, तीन मोबाइल फोन व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद करते हुए सभी को जेल रवाना कर दिया है।  

Barabanki: डीएम सत्येन्द्र कुमार का हुआ तबादला, UPSC 2015 टॉपर शशांक त्रिपाठी बने बाराबंकी के नए जिलाधिकारी

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 08-01-2025 को मेसर्स ओम लजिस्टिक्स लिमिटेड के शाखा प्रबन्धक रंजीत झा पुत्र राजकांत झा द्वारा देवा थाने में सूचना देकर ग्राम माती स्थित वेयर हाउस से कई कार्टन माल गायब हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि दिनांक-03/04.01.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा अपने चेहरे को ढ़क कर वेयर हाउस के पीछे की टिन शेड को खोलकर माल के कार्टन चोरी किए गये हैं।

Barabanki: पेशी पर आए क़ैदी ने सेशन कोर्ट की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में भेजा गया अस्पताल, कोर्ट परिसर में मची अफ़रातफ़री

एसपी श्री सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए लगाई गई स्वाट, सर्विलांस व देवा थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए 09 शातिर चोरों को थाना क्षेत्र के जरुआ जंगल, ग्राम टिकरिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 85 अदद कार्टन (मोटर पार्ट्स) व घटना में प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन, 03 अदद मोबाइल फोन व 5,990/- रूपये नकद बरामद होने पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई तथा अभियुक्त कृष्ण मोहन के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद कर थाना देवा पर मु0अ0सं0 28/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
फ़ोटो : बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर
एसपी श्री सिंह ने जानकारी दी कि पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कृष्ण मोहन व हनुमान रावत पूर्व में टेल्को कम्पनी में गाड़ियां चलाते थे तथा इन दोनों का परिचय अभियुक्त दीपक अग्रवाल निवासी बल्केश्वर थाना कमलानगर जनपद आगरा से हुआ जो ऑटो मोटर पार्ट्स की दुकनों पर गाड़ियों के पार्ट्स बेचने का काम करता है। अभियुक्त हनुमान रावत व कृष्ण मोहन ने वेयर हाउस में चोरी करने के लिए एक गैंग बनाया तथा उस चोरी किये गये सामान को बेचने के लिए दीपक अग्रवाल को सम्मिलित किया। अभियुक्तगण द्वारा थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत माती स्थित वेयर हाउस को चिन्हित किया गया, क्योंकि वेयर हाउस के पीछे खाली स्थान था, जहां पर आसानी से गाड़ी आ सकती है।

Barabanki: जांच में अधोमानक व नकली पायी गई सरकारी अस्पतालों में मरीज़ो को दी जा रही दवाइयां

अभियुक्तगण दिनांक- 03-01-2025 की रात्रि में वेयर हाउस के पीछे टिन की दीवार के नट-बोल्ट खोलकर टिन को खिसका कर अंदर घुस गये और सामान निकाल कर बाहर खड़ी गाड़ी पर लाद कर चले गये। अगले दिन जब अभियुक्तगण को पता चला कि चोरी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हुई तो दिनांक- 04-01-2025 को पुनः वेयर हाउस में जाकर अन्य सामान चोरी किया। वेयर हाउस से माल की डिमाण्ड होने पर वेयर हाउस कर्मचारी जब अन्दर गये और गिनने पर माल कम पाया तो सीसीटीवी फुटेज देखा गया। जिससे चोरी का पता चल सका।
फ़ोटो : गिरफ्तार चोरों के कब्ज़े से बरामद समान
एसपी श्री सिंह ने बताया कि वेयर हाउस में दो बार सामान निकाल कर चोरी करने से अभियुक्तगण का मन बढ़ गया और उनके द्वारा बाराबंकी के आस पास के जनपदों के अन्य कई वेयर हाउस पर चोरी करने की योजना बनाई गई थी। परन्तु बाराबंकी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अन्य घटनाओं को घटित होने से बचा लिया गया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त कृष्ण मोहन व मनोज द्वारा वर्ष-2024 में जनपद लखनऊ के गुडम्बा थाना स्थित वेयर हाउस में भी चोरी की थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम और पता
  • 1. कृष्ण मोहन पुत्र राम प्रवेश मौर्या निवासी धौरमऊ गोरखपुरी बंगला थाना देवा जनपद बाराबंकी
    2. दीपक अग्रवाल पुत्र स्व0 विशन अग्रवाल निवासी बल्केश्वर थाना कमलानगर जनपद आगरा
    3. हनुमान रावत पुत्र केदार निवासी मतपुरवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
    4. कुलदीप पुत्र राम दुलारे रावत निवासी शेषपुर अलीपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
    5. सुधीर पुत्र रामनरेश रावत निवासी ग्राम रोटी थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
    6. ओमकार पुत्र लालजी वर्मा निवासी ग्राम गौरिया थाना देवा जनपद बाराबंकी
    7. गुरूमीत सिंह पुत्र हरबक्श सिंह निवासी लाजपत नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
    8. मनोज पुत्र सोहन लाल नि0 ढर्रेपुर मजरे कुरखिला थाना देवा जनपद बाराबंकी
    9. रनमीत सिंह पुत्र बृजेन्द्र सिंह निवासी खुरशीद बाग त्रिपाठीनगर जनपद लखनऊ
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  जालीदार टोपी पहनकर मुस्लिम बस्ती में घूम रहा था शख्स, ‘कलमा’ पढ़ने में कर रहा था आनाकानी, आधार कार्ड चेक करते ही खुल गयी पोल……देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!