बाराबंकी।
ज़िले के सरकारी अस्पतालों में गुणवत्ताविहिन एंटीबायोटिक दवा रोगियों को दी जा रही थी। वही पशु अस्पताल में भी नकली दवा से पशुओं का उपचार हो रहा था। औषधि विभाग की ओर से की गयी सेम्पलिंग के बाद प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। ड्रग विभाग ने आपूर्तिकर्ता फर्मो को नोटिस जारी करने के साथ ही अधोमानक व नकली दवाइयों के वितरण पर भी रोक लगा दी है।
औषधि निरीक्षक श्रीमती सीमा सिंह ने बताया कि जनपद में आम जनमानस के इलाज हेतु सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की जा रही औषधियों एवं जानवरों के उपयोग हेतु सरकारी अस्पताल में आपूर्तित औषधियों की गुणवत्ता जांचने हेतु सेंट्रल ड्रग वेयर हाउस, मसौली से एंटीबायोटिक, एंटी बेक्टरिरियल, दर्द एवं बुखार की टेबलेट, सिरप आदि 10 औषधियो के सैंपल और जिला पशु चिकित्सालय से 6 औषधियों के नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु आगरा स्थित औषधि विभाग की प्रयोगशाला भेजे गए थे। प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट में चार नमूने जांच में फेल पाए गए हैं।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि इन नमूनों में ड्रग वेयर हाउस, मसौली से संग्रहीत एंटीबायोटिक औषधि Amoxicillin And Potassium Clavulanate Tablets I.P. 625mg का नमूना अधोमानक पाया गया साथ ही जिला पशु चिकित्सालय से संग्रहीत नमूनों में से तीन औषधि नमूने जिनमे Closantel & Ivermectin Oral Liquid (Clozomax-1 Liquid) जो कि पशुओं में परजीवी संक्रमणों के उपचार हेतु उपयोग में लाई जाती है नकली पाई गई है तथा Mefenamic Acid & Paracetamol Bolus (PERAMEFO Bolus Vet.) जो कि पशुओं में दर्द और सूजन के उपचार केतु प्रयोग में लाई जाती है, Povidone- Iodine Solution IP 500 ml. (VET.) जो कि पशुओं में घाव आदि में उपयोग में लाया जाता है अधोमानक पाया गया है।
Barabanki: एक साथ 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जाने ड्रग इंस्पेक्टर ने क्यों गिराई गाज
औषधि निरीक्षक श्रीमती सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद सेंट्रल ड्रग वेयर हाउस, मसौली के प्रभारी एवं जिला पशु चिकित्साधिकारी को इन औषधियों के वितरण को रोके जाने तथा वितरित की जा चुकी औषधियों को वापस मंगवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि औषधियां सप्लाई करने वाली संबंधित फर्मों के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही प्रचलित की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
547
















