Barabanki: एक साथ 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जाने ड्रग इंस्पेक्टर ने क्यों गिराई गाज

 

बाराबंकी।
बाराबंकी में औषधि विभाग ने एक साथ 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। यह कार्यवाही मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षणों के दौरान पाई गई अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर की गई है। औषधि विभाग के इस कड़े कदम से जिले में मेडिकल स्टोर्स संचालकों में हड़कंप मच गया है।

महाकुंभ 2025: आप इतनी सुंदर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? युट्यूबर के सवाल पर मॉडलिंग छोड़ साध्वी बनी खूबसूरत युवती के जवाब ने धमाल मचा दिया​

औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि जनपद में कार्यरत सभी मेडिकल स्टोर्स पर नियमानुसार औषधियों के क्रय विक्रय किए जाने तथा सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने एवं नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए गए थे। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित किए गए है।

केरल में जाल में फंस कर समुद्र के किनारे आ गयी विशालकाय व्हेल शार्क, 30 मछुआरों की टीम ने इस तरह बचाई व्हेल शार्क की जान….देखे वीडियो

औषधि निरीक्षक ने बताया कि संचालकों को यह निर्देश दिए गए है कि औषधियों का नियमानुसार क्रय विक्रय किया जाए तथा शेडयूल एच 1 तथा नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के संबंधित अभिलेख नियमानुसार रखे जाएं साथ ही मेडिकल स्टोर में कैमरे का संचालन नियमित रूप से किया जाए, जिसकी किसी भी समय जांच की जाएगी। निरीक्षण के समय अनियमितताए पाए जाने पर नियमानुसार लाइसेंस निलम्बन तथा निरस्तीकरण की कार्यवाही संपादित की जाएगी।
इन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस हुए निलंबित
  1. मेसर्स सी०एल० यादव मेडिकल स्टोर, ग्वारी रसूलपुर देवां चिनहट रोड, बाराबंकी।
  2. मेसर्स यादव मेडिकल स्टोर, हाउस नं0-129, शुक्ला मार्केट वॉर्ड बारा, ग्वारी रोड निकट जिला जेल हेड पो० आफिस बाराबंकी।
  3.  मेसर्स वर्मा मेडिकल स्टोर, बुनकर कालोनी, जैदपुर बाराबंकी।
  4.  मेसर्स गोस्वामी मेडिकल स्टोर, सुदियामऊ बाराबंकी।
  5.  मेसर्स जयसवाल मेडिकल स्टोर, हाउस नं0-10, बाबुल बिल्डिंग कटरा बारादरी अहिरनपुरवा नबीगंज बाराबंकी।
  6.  मेसर्स सतीश मेडिकल स्टोर, बदोसरायँ बाराबंकी।
  7. मेसर्स राम मेडिकल स्टोर, हाउस नं0 36 KA, संजय कुमार गुप्ता बिल्डिंग काजीपुर, वार्ड नं01, फतेहपुर, बाराबंकी।
  8. मेसर्स प्रभा मेडिकल स्टोर, जोशी टोला, फतेहपुर, बाराबंकी।
  9.  मेसर्स प्रकाश मेडिकल स्टोर, तहसील रोड, फतेहपुर, बाराबंकी।
  10. मेसर्स राज मेडिकल स्टोर, छपरा देवा, बाराबंकी।
  11.  मेसर्स बाबा मेडिकल स्टोर, मुर्तजा नगर, ख्योली चौराहा कुर्सी रोड बाराबंकी।
  12.  मेसर्स श्री सालिक मेडिकल स्टोर, स्टोर, शॉप नं0 3 छोटे मार्केट, इस्माइलपुर, देवा, बाराबंकी।
  13.  मेसर्स अशवी मेडिकल स्टोर, मुर्तजा नगर ख्योली चौराहा, घाना देवा बाराबंकी।
  14. मेसर्स ओम मेडिकल स्टोर, शॉप नं- 3, राजपूत मार्केट, हुसैनाबाद चौराहा, लोनी कटरा, बाराबंकी।
  15.  मेसर्स आनन्द मेडिकल स्टोर, रुखनापुर, हुसैनाबाद, हैदरगढ़, लोनी कटरा, बाराबंकी
  16. मेसर्स वर्मा मेडिकल स्टोर, बुढ़वल बाराबंकी सम्मिलित है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स संवारेंगे बाराबंकी पुलिस की छवि, “डिजिटल वॉरियर” बनकर पुलिस के ‘गुडवर्क’ का करेंगे बखान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!