Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

 

बाराबंकी।
एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोर लेखपालों पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से नाराज़ लेखपालो ने शनिवार को शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने पहुंची एंटी करप्शन की टीम पर हमला कर दिया। लेखपालों ने एंटी करप्शन से शिकायत करने वाले किसान को भी पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया है।

यह भी पढ़े :  एसपी आफिस में पुलिस ने पीटा, हिंदू सेना ने जबरन कराया धर्म परिवर्तन, मुस्लिम से हिंदू बने युवक ने वीडियो जारी कर बतायी घर वापसी की हकीकत

आपको बता दें कि बीती 17 दिसंबर को एक किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने गदिया के लेखपाल दीपक यादव और उसके मुंशी शमशेर को 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लेखपालों में काफी रोष है। बताया जा रहा है कि शनिवार को एंटी करप्शन की टीम शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने नवाबगंज तहसील पहुंची थी। इसी बीच लेखपालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने एंटी करप्शन की टीम पर हमला कर दिया। लेखपालों ने टीम को बंधक बनाने के साथ ही उनकीं गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर डाली। बताया जा रहा है कि मारपीट में एंटी करप्शन की टीम के सदस्यों को चोट आई हैं। वहीं शिकायतकर्ता का भी सिर फोड़कर लहुलुहान कर दिया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लेखपालों के चंगुल से किसान व एंटी करप्शन टीम को निकाला है। बताया जा रहा है कि हमले में घायल शिकायतकर्ता व एंटी करप्शन टीम की तरफ से नगर कोतवाली में लेखपालों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। इसके बाद सैकड़ों लेखपाल कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया है। पेशबंदी में महिला लेखपालों ने भी अपने साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। एडीएम व सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौक़े पर मौजूद है।

सुने शिकायतकर्ताओ और लेखपालो के बयान

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: शराब के नशे में धुत पूर्व चेयरमैन के भाई ने मचाया ताण्डव, घर में घुसकर लोगो को पीटा, दबंगई का वीडियो हुआ वायरल… देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!