Barabanki: ईट भट्ठे पर हुआ दर्दनाक हादसा, जेसीबी मशीन की चपेट में आकर 14 वर्षीय किशोर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के असंद्रा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव स्थित भैरव नाथ ब्रिक फील्ड पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। भट्ठे पर काम कर रही जेसीबी मशीन की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि सीतापुर जनपद का निवासी किशोर अपने फूफा के साथ मजदूरी करने भट्ठे पर आया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: साध्वी ज्योति ने मुस्लिम युवकों पर क्यों लगाए झूठे आरोप? एएसपी का सनसनीखेज खुलासा सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतापुर जनपद के थाना सकरन अंतर्गत देमल गांव निवासी राम मगन (14) पुत्र प्रताप रैदास अपने फूफा फूफा सरविंद पुत्र त्रिभुवन के साथ असंद्रा थाना क्षेत्र के देवीगंज मार्ग स्थित भैरव नाथ ब्रिक फील्ड सूरजपुर में मजदूरी करने के लिए आया था। बुधवार की भोर राम मगन सो रहा था इसी दौरान भट्ठे पर काम कर रही जेसीबी मशीन की चपेट में आ जाने से उसकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
फ़ोटो : हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन
घटना के बाद ईट भट्ठे पर अफ़रा तफ़री फैल गयी। जिसका फायदा उठाते हुए जेसीबी का चालक जेसीबी को एक ईंट-भट्ठे पर खड़ा कर भाग निकला। राम मगन तीन बहनों के बीच अकेला भाई था। मां बाप सहित परिवार का जिम्मा उसी पर था। दुर्घटना की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की छानबीन में जुट गई है।थाना असंद्रा के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जेसीबी कब्जे में ले ली गई है। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया

यह भी पढ़े :  Barabanki: पुलिस के सामने हाइवे पर दबंगों का तांडव, दिनदहाड़े बस में की तोड़फोड़, चालक को पीटकर लूट लिए 16 हज़ार रुपए…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!